धर्म
Chhath Puja ke geet: इस साल छठ पूजा अक्टूबर महीने में सेलिब्रेट किया जाएगा. 25 से लेकर 28 अक्टूबर तक छठ की हर तरफ धूम रहेगी. मुख्य रूप से बिहार में मनाया जाने वाला महापर्व छठ अब देश-विदेशों में भी सेलिब्रेट किया जाने लगा है. कुछ दिनों पहले से ही नदियों, तालाबों के घाट सजने शुरू हो जाते हैं. हर तरफ छठ के मशहूर भोजपुरी गाने बजने शुरू हो जाते हैं. नहाय-खाय से ही तरह-तरह के प्रसाद बनने शुरू हो जाते हैं. इस वर्ष सूरज देवता को शाम का अर्घ्य 27 अक्टूबर और सुबह का अर्घ्य 28 अक्टूबर को देकर छठ पर्व का समापन किया जाएगा.कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पर्व मनाया जाता है. आपको छठ पूजा के गाने खास अनुराधा पौडवाल की आवाज में पसंद हैं तो आप ‘उग हे सूरज देव’ गीत सुनें. आपका दिन बन जाएगा.