chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार से हो चुकी है. आज महापर्व का दूसरा दिन है. आस्था के महापर्व पर छठी माई के गीतों का विशेष महत्व होता है. भोजपुरी सिनेमा की सिंगर अनु दुबे नया गाना ‘कोशी मोरा नहीं भींजे’ को 3 मिलियन व्यूज का आशीर्वाद ऑडियंस ने दिया है. इस भक्ति गीत को फैंस काफी पसंद पसंद किया है. छठ पर्व पर अनु दुबे का ये गाना घर घर सुनाई दे रहा है. अगर आप छठ पूजा के दिन माहौल को भक्तिमय बनाना चाहते या झूमना चाहते हैं तो फिर आप इस छठ सॉन्ग को सुन सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos
अनु दुबे का प्यारा छठ गीत… ‘कोशी मोरा नहीं भींजे’ जिसकी महापर्व पर रहती धूम
