Dharma अनोखा है देवघर का ये देवी मंदिर,मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त चढ़ाते जानवर की बली By bharat - October 8, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मंदिर के पुजारी भगवान तिवारी ने लोकल18 से कहा कि यहां पर करीब 500वर्ष से माता दुर्गा की पूजा आराधना की जाती है. इस मंदिर माता दुर्गा की मूर्ति नही बनाई जाती है बल्कि माता विंध्याचल के स्वरुप को पूजा जाता है.