बिहार में गोवर्धन पूजा के अवसर पर एक अजीबोगरीब परंपरा देखने को मिलती है. इसमें महिलाएं व कुंवारी लड़कियां पहले गोबर के बने गोधन बाबा को कूटती हैं. इसके बाद अपने सगे भाई को मरने का श्राप देती है. इसके बाद से रेंगनी (कांटेदार पौधा ) के कांट अपने जीभ पर चुभो कर खुद को सजा देती हैं. फिर अपने भाई को लाखों वर्ष जीने का आशीर्वाद देती हैं.