Home Dharma इस तारीख में जन्मी लड़कियां बनती हैं मॉडल, सुंदरता से मोह लेती...

इस तारीख में जन्मी लड़कियां बनती हैं मॉडल, सुंदरता से मोह लेती हैं किसी का भी मन, जानें ज्योतिष से

0


Last Updated:

मूलांक 6, 3 और 9 की महिलाओं का जन्मतिथि के आधार पर मॉडलिंग में सफलता की संभावना होती है. शुक्र, बृहस्पति और मंगल ग्रहों के प्रभाव से ये महिलाएं आकर्षक, आत्मविश्वासी और साहसी होती हैं.

इस तारीख में जन्मी लड़कियां बनती हैं मॉडल, सुंदरता से मोह लेती हैं सबका मन

मॉडलिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करती हैं ये महिलाएं.

हाइलाइट्स

  • मूलांक 6, 3 और 9 की महिलाएं मॉडलिंग में सफल होती हैं.
  • शुक्र, बृहस्पति और मंगल ग्रहों का प्रभाव इन्हें आकर्षक बनाता है.
  • इन महिलाओं का आत्मविश्वास और साहस मॉडलिंग में मदद करता है.

मूलांक के आधार पर पता लगाया जा सकता है कि आपकी लाइफ कैसी होगी और आप अपन फ्यूचर में क्या सफलता हासिल करेंगे. अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति का बर्थडेट उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और करियर की दिशा को प्रभावित करता है. आज हम जानेंगे ऐसी ही तारीख के बारे में जिनमें जन्मी लड़कियां मॉडल बनती हैं. ये महिलाएं अपनी आकर्षक व्यक्तित्व और विशेष गुणों के कारण मॉडलिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से…

मूलांक 6 (जन्मतिथि: 6, 15, 24)
जिन महिलाओं का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक 6 माना जाता है, जिसका स्वामी ग्रह शुक्र है. शुक्र ग्रह सौंदर्य, कला और आकर्षण का प्रतीक है. इन तारीखों में जन्मी महिलाएं स्वाभाविक रूप से आकर्षक, सौंदर्यप्रेमी और कला के प्रति रुचि रखने वाली होती हैं. इनका व्यक्तित्व चमकदार होता है, जो उन्हें मॉडलिंग जैसे क्षेत्रों में सफलता दिला सकता है.

मूलांक 3 (जन्मतिथि: 3, 12, 21, 30):
जिन महिलाओं का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को होता है, उनका मूलांक 3 होता है, जिसका स्वामी ग्रह बृहस्पति है. बृहस्पति ज्ञान, समृद्धि और नेतृत्व का प्रतीक है. इन तारीखों में जन्मी महिलाएं आत्मविश्वासी, प्रेरणादायक और नेतृत्व क्षमता से भरपूर होती हैं. इनके व्यक्तित्व में एक खास आकर्षण होता है, जो उन्हें मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करता है.

मूलांक 9 (जन्मतिथि: 9, 18, 27)
जिन महिलाओं का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 होता है, जिसका स्वामी ग्रह मंगल है. मंगल ऊर्जा, साहस और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. इन तारीखों में जन्मी महिलाएं साहसी, आत्मविश्वासी और दृढ़ निश्चयी होती हैं. इनका तेज-तर्रार स्वभाव और आत्मनिर्भरता उन्हें मॉडलिंग जैसे प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में सफलता दिला सकता है.

homedharm

इस तारीख में जन्मी लड़कियां बनती हैं मॉडल, सुंदरता से मोह लेती हैं सबका मन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version