Dharma इस देवी को लड्डू या पेड़े नहीं बल्कि शराब का लगाया जाता है भोग By bharat - October 5, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नागौर जिले में भंवाल गांव में इसी अनोखी माता का मंदिर मौजूद है. इस देवी को भंवाल माता के नाम से जाना जाता है. भंवाल माता को काली माता का स्वरूप माना जाता है. इस माता को प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाई जाती है.