Chhath Puja Songs: इस साल छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर को समाप्त होगा. बिहार में भव्य तरीके से मनाया जाने वाला आस्था का ये महापर्व देश के अन्य राज्यों के साथ ही विदेशों में भी लोकप्रिय हो चुका है. छठ में सूर्य देव और छठी मइया की पूजा की जाती है. प्रत्येक वर्ष यह महापर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. छठ पूजा में छठ के भोजपुरी गीत ना बजे ऐसा असंभव है. फिजाओं में कई दिनों पहले से ही छठ गीत के मधुर बोल, धुन गूंजने शुरू हो जाते हैं. ये गीत ऐसे हैं कि एक बार सुन लें तो बार-बार सुनने का दिल करे. आपको भी छठ के गाने भाते हैं तो यहां सुनें गायिका अनुराधा पौडवाल की मधुर और मनमोह लेने वाली आवाज में छठ के कुछ लोकप्रिय गाने.