हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना जाता है. तुलसी की माला धारण करने के कई लाभ हैं.
Benefits of Wearing Basil Garland : कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी इंसान के काम पूरे नहीं हो पाते इसके पीछे आपके ग्रह नक्षत्र का बड़ा योगदान होता है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय है जिन्हें अपनाने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं. अगर आप जीवन में सफलता और सुख-शांति की खोज में हैं, तो तुलसी माला को धारण करने से आपको निश्चित रूप से लाभ होगा. यह माला न सिर्फ भगवान की कृपा पाने का एक तरीका है, बल्कि यह आपके जीवन को बेहतर बनाने में भी सहायक है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
तुलसी माला के लाभ और इसे धारण करने के कारण
तुलसी माला का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व बहुत ज्यादा है. माना जाता है कि इस माला का इस्तेमाल न सिर्फ आस्था को बढ़ाता है, बल्कि यह मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है. अगर आपके बनते हुए काम किसी कारणवश बिगड़ रहे हैं या आपकी मेहनत का फल नहीं मिल रहा, तो आप तुलसी माला का सहारा ले सकते हैं. यह माला पहनने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है और जीवन की कठिनाइयों में सुधार होता है.
सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह
जो व्यक्ति तुलसी माला धारण करते हैं उनमें शारीरिक और मानसिक ऊर्जा का संचार होता है. माना जाता है कि यह माला मनुष्य के आस-पास सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ा देती है, जिससे तनाव और नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलती है. भगवान विष्णु और कृष्ण के प्रति श्रद्धा बढ़ाने के लिए यह माला विशेष रूप से खास मानी जाती है. इसके प्रभाव से व्यक्ति का मन शांत और एकाग्र रहता है, जिससे जीवन में खुशियां और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
मानसिक शांति और मंत्र जाप
सनातन धर्म में तुलसी माला का उपयोग विशेष रूप से मंत्र जाप के लिए किया जाता है. धार्मिक विद्वान मानते हैं कि जब इस माला के माध्यम से “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” या “हरे कृष्ण महामंत्र” का जाप किया जाता है, तो भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इससे व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है और मानसिक शांति मिलती है. नियमित जाप से जीवन में स्थिरता और सफलता की प्राप्ति होती है.
तुलसी माला के प्रकार और उसके नियम
तुलसी की माला दो प्रकार की होती है गले में पहनने के लिए छोटी मनकी वाली माला और जाप करने के लिए 108 मनकी वाली माला. तुलसी माला को धारण करने के कुछ नियम भी हैं जिन्हें पालन करना आवश्यक है. इसे हमेशा स्वच्छ स्थान पर रखना चाहिए और माला पहनने वाले को सात्विक आचरण अपनाना चाहिए. मांसाहार और तामसिक भोजन से बचना चाहिए. नियमित रूप से भगवान विष्णु या कृष्ण की पूजा करने से इस माला का प्रभाव और भी अधिक बढ़ जाता है.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 14:19 IST