Home Dharma उत्तराखंड में यहां आपदा आने से पहले मां दुर्गा करती है अलर्ट,...

उत्तराखंड में यहां आपदा आने से पहले मां दुर्गा करती है अलर्ट, परिक्रमा करने आता है बाघ

0


Last Updated:

Durgadhar Mandir: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के बोरा ग्राम स्थित दुर्गाधार मंदिर में मां दुर्गा आपदा से पहले ग्रामीणों को सचेत करती हैं. यहां अगस्त सितंबर में भव्य पूजा और जग्गी होती है.

देहरादून. बरसात के दिनों में उत्तराखंड में हम आपदाओं के भयंकर रूप देख रहे हैं. उत्तरकाशी जिले के धराली के बाद पौड़ी के सैंजी और अब चमोली जिले के थराली में बादल फटने से कुदरत का रौद्र रूप देखने के लिए मिला है. उत्तराखंड में हर साल आपदाओं से न जाने कितने लोग मारे जाते हैं, लेकिन उत्तराखंड का एक गांव ऐसा भी है, जहां मां दुर्गा कोई भी आपदा या आफत आने से पहले लोगों को आगाह कर देती हैं. रुद्रप्रयाग जिले के बोरा ग्राम में मां दुर्गा का प्राचीन मंदिर है, जिसका नाम है दुर्गाधार मंदिर. यहां मां भगवती स्वयं ग्रामीणों  की रक्षा करती हैं. यहां मां दुर्गा शिवलिंग स्वरूप में विराजमान हैं.  मान्यता है कि यहां कोई मुश्किल आने से पहले मां दुर्गा पाश्वा पर अवतरित होकर लोगों को सचेत करती हैं. यहां अगस्त और सितंबर महीने में माता की भव्य पूजा होती है.

दुर्गाधार मंदिर से जुड़ी है कथा

मंदिर के सेवादार सुरेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी कि प्राचीन समय में एक गाय अपने मालिक के घर दूध न देकर वह इस जगह पर एक पेड़ के नीचे दूध डालती थी. मालिक ने देखा क्या मामला है. वह गौ माता का पीछा करता इस जगह पर पहुँचा तो वह हक्का- बक्का रह गया. उसने गांववासियों के साथ मिलकर खुदाई की तो वे थक गए, लेकिन पत्थर इतना विशाल था कि उसका अंत नहीं मिल पा रहा था. वहां अचानक आकाशवाणी हुई और उस जगह पर दुर्गा मां का मंदिर बनाने का आदेश दिया गया. यहां मंदिर बनवाया गया दुर्गाधार मंदिर कहा जाता है.

मां भगवती के पूजन में परिक्रमा करने पहुँचता है बाघ

ग्रामीणों के अनुसार, जब दुर्गाधार मंदिर मां भगवती की भव्य पूजा होती है, उस समय  बाघ माता के दरबार में आता है, परिक्रमा करता है और फिर  चला जाता है. आक्रामक बाघ भी यहां पर बहुत शांत हो जाता है. दुर्गाधार मंदिर में मायकोटी गाँव और बैंजी के पंडित ही यहां पूजन कर सकते हैं. यहां अगस्त और सितंबर महीने में मां भगवती भव्य पूजन किया जाता है, जो जग्गी कहलाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

उत्तराखंड में यहां आपदा आने से पहले मां दुर्गा करती है अलर्ट, जानें मान्यता

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version