Home Dharma करवा चौथ 2025: जानें किन राशियों की किस्मत चमक सकती है, व्रत...

करवा चौथ 2025: जानें किन राशियों की किस्मत चमक सकती है, व्रत के दिन बनेंगे ये दुर्लभ संयोग

0


Last Updated:

करवा चौथ का व्रत न सिर्फ पति-पत्नी के प्रेम को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, बल्कि इस दिन बनने वाले दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग भी जीवन में नए अवसर और सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. 10 अक्टूबर 2025 को अयोध्या सहित पूरे देश में यह व्रत रखा जाएगा, और इस दिन का प्रभाव विशेष रूप से मेष, कर्क और मीन राशि के जातकों पर देखा जा सकता है.

सनातन धर्म में करवा चौथ का व्रत अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह व्रत हर वर्ष कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. ज्योतिष गणना के अनुसार इस दिन ईश्वर से जुड़े कई दुर्लभ संयोग भी बनते हैं, जो व्रती के लिए विशेष महत्व रखते हैं.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार इस करवा चौथ के दिन ग्रहों का अद्भुत संयोग बन रहा है. शनि मीन राशि में, गुरु और चंद्रमा मिथुन राशि में, और शुक्र व सूर्य कन्या राशि में एक साथ विराजमान रहेंगे. इसके साथ ही कृतिका नक्षत्र का भी प्रभाव देखने को मिलेगा. इस विशेष ग्रह-संयोग का लाभ मुख्यतः मेष, कर्क और मीन राशि के जातकों को मिलेगा.

मेष राशि के जातकों के लिए इस करवा चौथ का दिन बेहद शुभ रहेगा. रिश्तों में मजबूती आएगी और दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में सुधार देखने को मिलेगा, वहीं कामकाज में व्यस्त लोग परिवार के साथ समय बिता पाएंगे. इस दिन कोई बड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना भी है.

कर्क राशि के जातकों के लिए करवा चौथ बेहद महत्वपूर्ण दिन साबित होगा. इस दिन जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे और कोई पुराना सपना पूरा होने की संभावना है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होंगी और आ रही रुकावटें समाप्त होंगी. साथ ही, निवेश के लिए यह समय विशेष रूप से शुभ रहेगा.

मीन राशि के जातकों के लिए करवा चौथ कई शुभ संकेत लेकर आएगा. इस दिन गलतफहमियां दूर होंगी, विवाह संबंधी बाधाएं समाप्त होंगी, कार्यस्थल पर सम्मान बढ़ेगा और परिवार का सहयोग मिलेगा. घर में खुशियों का माहौल बनेगा और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होगा.

करवा चौथ 2025 के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:57 बजे से लेकर 7:11 बजे तक रहेगा. व्रत का मुहूर्त सुबह 6:19 बजे से शुरू होकर रात 8:13 बजे तक रहेगा. चंद्रोदय का समय रात 8:13 बजे के बाद होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

करवा चौथ 2025: दुर्लभ संयोग में व्रत, जानें किन राशियों की खुलेगी किस्मत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version