Dharma कोई बिना मुख का तो कोई बिना हाथ-पैर का, ऐसी निकली थी भोले बाबा की बारात – Bharat.one हिंदी By bharat - February 25, 2025 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp 05 भूत-प्रेतों की विशाल टोलियां – इस अनोखी बारात में केवल गण ही नहीं, बल्कि असंख्य भूत, पिशाच, राक्षस और योगिनियां भी शामिल थीं. कुछ के चेहरे गधे, कुत्ते, सूअर और सियार जैसे थे. उनके अनगिनत रूपों का वर्णन कर पाना भी कठिन था. (PC: AI Images)