Dharma क्यों इन महिला साधुओं को कहा जाता है 'नागिन', क्या करती हैं अपने अखाड़ों में By bharat - December 9, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है. ये 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर खत्म होगा. इसमें महिला नागा साधु भी आएंगी. इस दौरान वो अपने अखाड़ों में क्या करती हैं. उनके बाड़े का गेट बिल्कुल उल्टी तरफ क्यों होता है.