Home Dharma खराब ताले और पुराने अखबार लाते हैं आर्थिक तंगी, इन 4 चीजों...

खराब ताले और पुराने अखबार लाते हैं आर्थिक तंगी, इन 4 चीजों को तुरंत करें घर से बाहर, फिर देखें इसका प्रभाव!

0


Last Updated:

Vastu Tips For Home : घर में रखीं कई चीजें आपके घर में अनेक तरह की परेशानियां ला सकती हैं. अगर आपके घर में भी ऐसी ही कुछ पुरानी चीजें हैं तो उन्हें तुरंत घर से बाहर करके आपने जीवन में खुशियां ला सकते हैं.

खराब ताले और पुराने अखबार लाते हैं आर्थिक तंगी, चीजों को तुरंत करें घर से बाहर

वास्तु टिप्स

हाइलाइट्स

  • घर की सुख-शांति और समृद्धि को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है.
  • घर में रखी बेकार चीजें नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती हैं.

Vastu Tips For Home : घर की सुख-शांति और समृद्धि को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने घर में सिर्फ उपयोगी और शुभ वस्तुएं रखें. घर में रखी बेकार चीजें न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती हैं, बल्कि वे आपके जीवन में समस्याएं भी पैदा कर सकती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप इन नकारात्मक वस्तुओं को घर से बाहर कर देते हैं, तो यह आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है और आर्थिक तंगी से भी बचा सकता है. इसलिए आज ही इन चीजों को घर से बाहर कर दें, कौनसी हैं वे चीजें आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. पुराने अखबार
घर में पुराने अखबारों का जमावड़ा भी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. यह वास्तु शास्त्र में माना गया है कि पुराने अखबारों को घर में रखना अशांति और नकारात्मकता को बढ़ावा देता है. यदि आपके घर में पुराने अखबार पड़े हैं तो उन्हें तुरंत बाहर निकाल दें और घर को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त करें.

2. पुराने-खराब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल फोन
पुराने, खराब और अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल फोन, चार्जर, केबल, बल्ब आदि को घर में रखना भी वास्तु के अनुसार ठीक नहीं है. यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और घर में मानसिक तनाव, स्वास्थ्य समस्याएं और आर्थिक तंगी का कारण बन सकते हैं. इसलिए इन चीजों को घर से हटा देना चाहिए.

3. खराब ताले
घर में खराब, पुराने या जंग लगे ताले रखना भी एक वास्तु दोष है. खराब ताले घर की सुरक्षा और समृद्धि में बाधा डाल सकते हैं. इसके अलावा, यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को फैलाने का काम करते हैं. यदि घर के दरवाजों या खिड़कियों के ताले खराब हैं तो उन्हें तुरंत बदलवा लें या ठीक करवा लें.

4. पुराने जूते-चप्पल
घर में पुराने और खराब जूते-चप्पल रखने से भी वास्तु शास्त्र में नकारात्मकता बढ़ने की बात कही गई है. पुराने जूते-चप्पल घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं, जो आपके स्वास्थ्य और समृद्धि पर बुरा असर डाल सकते हैं. इसलिए इन्हें भी घर से बाहर कर देना चाहिए.

homedharm

खराब ताले और पुराने अखबार लाते हैं आर्थिक तंगी, चीजों को तुरंत करें घर से बाहर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version