Home Dharma गुमला के इस गांव में मौजूद हैं प्रभु राम के आगमन के...

गुमला के इस गांव में मौजूद हैं प्रभु राम के आगमन के प्रमाण! भगवान विश्वकर्मा ने स्वयं की थी गुफा की रचना…

0


02

देवगांव, चारों ओर घने जंगलों और विशाल चट्टान में बसा है, चट्टान के ऊपर प्रभु श्रीराम के पद चिन्ह और कई देवी देवताओं के पद चिन्ह के प्रमाण मौजूद हैं. वहीं पहाड़ के नीचे गुफा में कई देवी देवताएं व प्राचीन मंदिर मौजूद हैं. जो इसे एक अद्वितीय और रहस्यमय स्थल बनाता है. पुजारियों के अनुसार, इस गुफा की रचना स्वयं भगवान विश्वकर्मा ने की थी, जिन्होंने अपनी अद्वितीय कला से इसे सजाया और संवारा. यहां की गुफाओं में कई देवी देवताओं की प्रतिमाएं और प्राचीन मंदिर स्थित हैं, जिनमें मुख्य रूप से भगवान गणेश, बजरंगबली, नंदी बाबा, भोलेनाथ, नाग देवता, देवी महारानी, मां भगवती, मुन्नी माता, सूर्य देवता, शिव शक्ति, गौ गंगा माता और मां दशभुजी महारानी जैसी प्रसिद्ध देवताओं की मूर्तियां हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version