Home Dharma घर में जन्मी इस मूलांक की लड़कियां होती हैं भाग्यशाली, पार्टनर के...

घर में जन्मी इस मूलांक की लड़कियां होती हैं भाग्यशाली, पार्टनर के जीवन में लाती हैं खुशियां, जानें इस लकी नंबर की खासियत

0


Lucky Mulank Of Women: ज्योतिष शास्त्र और अंक शास्त्र एक दूसरे के पूरक अंग माने जाते हैं. ज्योतिष घटनाओं के अनुसार हमारे जीवन में आने वाला हर अंक अपना अलग-अलग प्रभाव छोड़ता है. अलग-अलग ग्रहण का स्वामित्व हर अंक पर रहता है. आइए आज हम जानते हैं कि कौनसे मूलांक की लड़कियां बहुत भाग्यशाली होती हैं. अपने जीवन को खुलकर जीना पसंद करती हैं और अपनी अलग पहचान बनाती हैं. आइए जानते हैं ज्योतिष राकेश चतुर्वेदी से…

सबसे पहले जान लेते हैं मूलांक के बारे में
अंक ज्योतिष के अनुसार, जन्म के अंक को हम मूलांक कहते हैं. जिस भी डेट को आपका जन्म हुआ हो उसके सिंगल डिजिट को मूलांक कहा जाता है. मान लीजिए अगर 12 तारीख को जन्म हुआ है तो एक और दो को जोड़कर तीन बना और यही 3 आपका मूलांक कहलाएगा.

किस मूलांक की महिलाएं होती हैं भाग्यशाली? 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 1, 3, 5, 6, और 9 की महिलाएं भाग्यशाली मानी जाती हैं. मूलांक 1 में जन्मी महिलाएं स्वतंत्र और आत्मविश्वासी होती हैं. ये किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए काबिल होती हैं. मूलांक 3 की महिलाए बुद्धिमान और रचनात्मक होती हैं. वे ज्ञानी बहुत होती हैं. 5 मूलांक की महिलाएं नए अनुभव प्राप्त करने में रुचि रखती हैं. इसके अलावा वे जीवन में परिवर्तन लाने में सक्षम होती हैं. मूलांक 6 की महिलाएं प्रेम के मामले में लकी होती हैं. इनका विवाह उनके मनपसंद के जीवनसाथी से होता है. 9 मूलांक में जन्मी हुई महिलाएं स्वतंत्र जीवन जीना पसंद करती हैं यानी कि जब भी उनके ऊपर बेवजह का दबाव बनाया जाएगा या बेवजह की जिम्मेदारियां को थोपा जाएगा तो वह वहां से हटना या दूर होना पसंद करती हैं.

FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 17:09 IST

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version