Last Updated:
Ranchi Marashili Pahad Shiv Mandir: रांची के नामकोम स्थित मराशिलि पहाड़ पर अनोखा शिव मंदिर है. यहां मंदिर की मान्यता है कि शादी की मन्नत मांगने पर 6 महीने में विवाह हो जाता है. पुजारी ने 100 से अधिक शादियां कराई है. आइये जानते हैं इसके बारे में…
झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसा मंदिर है. जहां पर कहा जाता है कि अगर आप मन्नत मांगते हैं, तो आपकी चट मंगनी और ब्याह गया हो जाएगा. दरअसल, यह मंदिर रांची के नामकोम स्थित मराशिलि पहाड़ पर है. जहां पर शिव भगवान का स्वयंभू है. कहा जाता है कि यहां पर अगर आप सच्चे मन से खासतौर पर शादी की मनोकामना मांगने आते हैं, तो भगवान आपकी इस मन्नत को जरूर पूरी करते हैं, यह बात यहां के पुजारी भक्तों से बताते हैं.
मंदिर के पुजारी बताते हैं कि मैंने अब तक जितने लोगों को यहां पर शादी का मुराद मांगते होते हुए देखा है. 6 महीने के अंदर उनकी शादी हो गई है. एक बार एक पिता आए थे, उनकी 4 बेटी थी. किसी की शादी नहीं हो रही थी. यहां पर मन्नत क्या मांगा 2 साल के भीतर चारों की शादी हो गई.
इससे भी खास बात यह है कि यह सारी की सारी शादी मैंने ही कराई है. ऐसे में आज तक कभी किसी शादी में आंच नहीं आई और आज सबके संतान भी हैं और सब हंसी-खुशी अपने गृहस्थी में संपन्न हैं.
मतलब की भोलेनाथ की कृपा से शादी तो होती है और सिर्फ शादी होती ही नहीं है. बल्कि शादी चलती भी अच्छे से है. ऐसे में खासतौर पर वैसे पुरुष या स्त्री जिनकी शादी नहीं हो रही है. वह यहां सोमवार को जरूर आते हैं, जल अर्पण करते हैं और मन्नत का नारियल चढ़ाते हैं.
यहां पर जब आप मन्नत का नारियल चढ़ाते हैं, तो उसे नारियल को फोड़ा नहीं जाता. बल्कि बांधकर रख दिया जाता है. जब मन्नत पूरा हो जाती है. तब इस नारियल को यहां पर आकर फोड़ के सबको प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. यहां पर शिव भगवान शंभू के रूप में प्रकट हैं और यह कितना साल पुराना है. यह कहना मुश्किल है, यह बड़ा प्राचीन मंदिर है.
ऐसे में अब तक उन्होंने लगभग 100 से अधिक शादियां कराई होंगी. जिन्होंने यहां पर मन्नत मांगा था. इसीलिए खासतौर पर लोग शादी की ही मुराद मांगने यहां पर अधिक आते हैं. यहां पर चारों तरफ पहाड़ है और नजारा भी बड़ा खूबसूरत है.
ऐसे लोग दर्शन करने के बहाने यहां पर घूमने भी आते हैं. यहां पर अगर आप एक घंटा बैठ जाएं, तो आपका मूड फ्रेश हो जाएगा. एकदम साइलेंस एक परिंदा पर मारते हुए भी आवाज नहीं आएगा. यही कारण है कि लोग यह शांति से 1-2 घंटा बिताना पसंद करते हैं.
