Home Dharma चाहते हैं माता रानी आपसे प्रसन्न हों, तो गुप्त नवरात्रों में कर...

चाहते हैं माता रानी आपसे प्रसन्न हों, तो गुप्त नवरात्रों में कर लें पूजा के समय ये छोटा सा काम, चमक जाएगा भाग्य!

0


Last Updated:

Mata Rani Navratri: आज गुप्त नवरात्रि का पहला दिन हैं. ऐसे में जिले के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित गिरिधर गोपाल चौबे बताते हैं, कि गुप्त नवरात्रों में राशियों के अनुसार कुछ उपाय किए जाएं तो भाग्य चमक सकता है,…और पढ़ें

आपने गुप्त नवरात्रि में कर लिया ये छोटा सा उपाय, तो चमक जाएगा भाग्य! जानें

प्रतीकात्मक तस्वीर 

हाइलाइट्स

  • गुप्त नवरात्र का हिंदू धर्म में है विशेष महत्व!
  • गुप्त नवरात्र में ये उपाय करने से चमक सकता है भाग्य!
  • गुप्त नवरात्र में दश महाविद्या देवी की आराधना करें.

सीतामढ़ी:- कहा जाता है, कि माता रानी की कृपा जिस पर हो जाती है, उसके कष्ट बहुत जल्दी दूर हो जाते हैं, ऐसे में गुप्त नवरात्रों में आप माता की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो ज्योतिषाचार्य ने कुछ उपाय बताए हैं, जिन्हें आप कर सकते हैं. दरअसल सनातन धर्म में साल में माता रानी के चार बार नवरात्र आते हैं. नवरात्र कोई से भी हों, हिंदू धर्म में नवरात्र का काफी महत्व होता है. आपको बता दें, कि आज से वासंतिक यानी गुप्त नवरात्र की शुरुआत हो रही है.

ऐसे में नवरात्रि पर माता दूर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. हर कोई माता का आशीवार्द प्राप्त करने और उन्हें मनाने के लिए विशेष पूजा अर्चना करते हैं. बता दें, कि माघ महीने में पड़ने वाले नवरात्र में लोग विशेष सिद्धि प्राप्त करते हैं. वहीं, तंत्र विद्या में विश्वास रखने वाले लोगों के लिए यह नवरात्रि विशेष होते हैं. गुप्त नवरात्रों में 10 महाविद्याओं का गुप्त रूप से पूजन किया जाता है. ऐसे में जिले के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित गिरिधर गोपाल चौबे बताते हैं, कि गुप्त नवरात्रों में राशियों के अनुसार कुछ उपाय किए जाएं तो भाग्य चमक सकता है, और जीवन में अपार सफलता प्राप्त हो सकती हैं


मेष, वृषभ, मिथुन और कन्या राशियों के लिए उपाय

मेष राशि के जातकों को इस बार गुप्त नवरात्रों में इन 9 दिनों के दौरान 9 कन्याओं को लाल चुनरी भेंट करनी चाहिए. ऐसा करने से मेष राशि के जातकों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. वहीं, वृषभ राशि के जातकों को गुप्त नवरात्रों के 9 दिनों के दौरान माता दुर्गा को 9 तरह का भोग लगाना चाहिए. इससे वृषभ राशि के जातकों के धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी. वहीं, मिथुन राशि के जातकों को गुप्त नवरात्रों के 9 दिनों के दौरान हरी चुनरी और हरी चूड़ियां चढ़ानी चाहिए. ऐसा करना मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ होगा. कन्या राशि के जातकों को गुप्त नवरात्रों के 9 दिनों के दौरान दुर्गा का चालीसा पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से कन्या राशि के जातकों के जीवन में खुशियां बनी रहेंगी.


तुला, वृश्चिक और धनु के लिए उपाय
वहीं, तुला राशि के जातकों को गुप्त नवरात्रों के 9 दिनों के दौरान दान करना चाहिए. ऐसा करने से तुला राशि के जातक माता की विशेष कृपा प्राप्त कर सकेंगे. वहीं, वृश्चिक राशि के जातकों को गुप्त नवरात्रों के 9 दिनों के दौरान हनुमान जी को पान के बीड़े का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करना वृश्चिक राशि के जातकों को बड़ा लाभ देने वाला साबित होगा. वहीं, धनु राशि के जातकों को गुप्त नवरात्रों के 9 दिनों के दौरान 21 गोमती चक्र 3 नारियल मां दुर्गा को अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से धनु राशि के जातकों के जीवन में सुख-शांति आएगी.
मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए उपाय
वहीं, मकर राशि के जातकों को गुप्त नवरात्रों के 9 दिनों के दौरान शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से मकर राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. तो वहीं, कुंभ राशि के जातकों को गुप्त नवरात्रों के 9 दिनों के दौरान लगातार दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए. ऐसा करना कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत उत्तम होगा. वहीं, मीन राशि के जातकों को गुप्त नवरात्रों के 9 दिनों के दौरान मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ानी चाहिए. ऐसा करना मीन राशि के जातकों के लिए बड़ा लाभकारी होगा. वहीं इसके आगे ज्योतिषाचार्य ने बताया, कि गुप्त नवरात्र में दश महाविद्या देवी और अपराजिता देवी की आराधना करें, इससे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे.

homedharm

आपने गुप्त नवरात्रि में कर लिया ये छोटा सा उपाय, तो चमक जाएगा भाग्य! जानें

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version