Home Dharma चैत्र के महीने में इस दिन देवता खलेंगे धरती पर होली, जानें...

चैत्र के महीने में इस दिन देवता खलेंगे धरती पर होली, जानें कब मनाया जाएगा ये पर्व?

0


Last Updated:

Rang Panchami 2025 : हालांकि होली और रंग पंचमी दोनों ही रंगों से जुड़े त्योहार हैं, लेकिन इनका महत्व अलग है.धार्मिक मान्यता है कि इस पर्व के दिन देवता धरती पर होली खेलते हैं. आइए जानते हैं कि रंग पंचमी कब है.

X

रंग पंचमी 

हाइलाइट्स

  • रंग पंचमी 19 मार्च को मनाई जाएगी.
  • रंग पंचमी के दिन देवता धरती पर होली खेलते हैं.
  • रंग पंचमी पर गुलाल चढ़ाने से दोष दूर होते हैं.

अयोध्या : चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के दिन रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. सनातन धर्म में इस पर्व का बेहद खास महत्व है. गौरतलब है कि हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के अगले दिन होली के पर्व मनाया जाता है. जबकि फाल्गुन पूर्णिमा के 5 वें दिन रंग पंचमी का त्योहार को मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, रंग पंचमी के दिन भगवान श्री कृष्ण और श्री राधा रानी ने होली खेली थी.इसी वजह से इस पर्व को प्रत्येक वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस साल कब है रंग पंचमी?

दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पंचमी तिथि की शुरुआत 18 मार्च को रात 10. 09 बजे से हो रही है. वहीं, सपमान 20 मार्च को रात 12. 36 पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, रंग पंचमी का त्योहार 19 मार्च को मनाया जाएगा.

रंग पंचमी की धार्मिक मान्यता
धार्मिक मान्यता के अनुसार रंग पंचमी के दिन भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी ने होली खेली थी . साथ ही इसी दिन सभी देवतागण धरती पर होली खेलते हैं. धार्मिक मान्यता है कि रंग पंचमी के दिन देवी-देवताओं को गुलाल और अबीर चढ़ाने से जातकों के सभी दोष दूर होते हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

homedharm

चैत्र के महीने में इस दिन देवता खलेंगे होली, जानें कब मनाया जाएगा ये पर्व?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version