Trending Chhath Pooja Geet: इस साल छठ अक्टूबर में 25 तारीख से शुरू होकर 28 अक्टूबर को उगते सूर्य देवता को सुबह का अर्घ्य देकर समाप्त होगा. छठ महापर्व में बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके में सबसे अधिक चहल-पहल, धूम, उत्साह देखने को मिलता है. लोग छठी मइया और सूरज भगवान की पूजा बहुत ही श्रद्धा भाव से करते हैं. छोटी से बड़ी चीज का ध्यान रखते हैं, ताकि कोई अपशगुन न हो जाए. इतना ही नहीं, यदि छठ पर मशहूर भोजपुरी छठ के गाने ना बजें तो सबकुछ अधूरा सा लगता है. छठ के गाने सुनने से तन-मन को शांति और सुकून मिलता है. मन से नकारात्मक भावनाएं, क्रोध और डर दूर हो जाते हैं. इन गानों को जितना आप सुनेंगे, उतना ही खुद को प्रकृति के करीब पाएंगे. सारा माहौल भक्तिमय हो जाता है. छठ पूजा के गीत सुनने से घर में सुख-समृद्धि आती है. छठी मइया और सूर्य देवता सभी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं. आप आज ट्रेंडिंग छठ पूजा के इन टॉप गानों का उठाएं आनंद.
छठ महापर्व पर जरूर बजाएं ये टॉप 8 छठ गीत, सुन भावुक हो उठेंगे आप