Home Dharma छोटी सी गुफा में आसानी से घुस जाता है 100 किलो का...

छोटी सी गुफा में आसानी से घुस जाता है 100 किलो का इंसान, यहां नदी के अंदर महादेव विराजमान

0


रांची. महादेव की महिमा अपरंपार है. देश में भगवान शंकर के कई अनोखे शिवलिंग हैं. ऐसा ही एक शिवलिंग झारखंड की राजधानी के पास है, जो गुफा में विराजमान है. इस गुफा का मुंह इतना पतला है कि पहली नजर में आपको लगेगा कि इसमें कैसे प्रवेश होगा? लेकिन, यहीं पर चमत्कार होता है. आप चाहे 100 केजी हों या 20 केजी के, आप इस गुफा के प्रवेश द्वार में घुसकर निकल जाएंगे.

यह गुफा रांची से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर कांची नदी के किनारे स्थित है. कमाल की बात ये कि यहां शिवलिंग नदी के अंदर है, यही कारण है कि महादेव के दर्शन के लिए भक्तों को इस गुफा से पार होना पड़ता है. अंदर जाने पर शिवलिंग के साक्षात दर्शन तभी होते हैं, जब नदी में पानी कम होता है. फिलहाल, अभी नदी में बहुत पानी है और ऐसे में लोग ऊपर से ही महादेव का पूजन कर रहे हैं.

90 किलो के श्रद्धालु ने बताया अनुभव
यहां पर गुफा के अंदर पूजा करके निकले शिवेंद्र बताते हैं, मैं अक्सर यहां आता हूं और यहां पूजा करके काफी आनंद मिलता है, परम शांति मिलती है और यह गुफा देखकर तो मुझे थोड़ा डर लगता है, क्योंकि मैं 90 किलो का हूं और इतनी पतली गुफा है पर बाबा की कृपा है मैं आसानी से इसमें घुस गया और निकल भी गया. कहीं कोई दिक्कत नहीं आई.

24 घंटे महादेव का अभिषेक
मंदिर के पुजारी बलराम मुंडा बताते हैं कि यह बाबा का चमत्कार है. सदियों से यहां पर पूजा होते आ रही है. मेरे दादा व परदादा भी यहां पूजा करवाते थे. एक नजर में तो आप देखकर डर जाएंगे, लेकिन बाबा की ऐसी कृपा है कि कभी कोई हादसा नहीं होता और आसानी से लोग गुफा के आर-पार हो जाते हैं. यहां कांची नदी 24 घंटे महादेव का अभिषेक करती है.

सोमवार और मंगलवार को बहुत भीड़
यहां पर सोमवार व मंगलवार को आपको खासतौर पर गजब का भीड़ देखने को मिलेगी, बाकी दिन यहां पर बहुत ही सुनसान रहता है. क्योंकि, यह काफी सुनसान जगह पर है. दरअसल, सोमवार को भगवान शिव पर जलाभिषेक करने लोग आते हैं. वहीं, मंगलवार को बगल में हनुमान जी की भी मूर्ति है, वहां पूजा पाठ करने आते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version