Home Dharma जबलपुर में नर्मदा जन्मोत्सव की धूम! 24 घंटे में कटे सैकड़ों केक,...

जबलपुर में नर्मदा जन्मोत्सव की धूम! 24 घंटे में कटे सैकड़ों केक, लाखों भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

0


Agency:Bharat.one Madhya Pradesh

Last Updated:

Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नर्मदा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सैकड़ों केक काटे गए और भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई. तिलवारा घाट और गौरी घाट पर महाआरती आयोजित की गई, वहीं शहर के हर चौराहे …और पढ़ें

X

नर्मदा घाटों में लगा भक्तों का तांता.

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में धूमधाम से नर्मदा जन्मोत्सव मनाया गया।
  • तीन लाख भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई।
  • सैकड़ों केक काटे गए और महाआरती आयोजित की गई।

जबलपुर. मध्यप्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर में धूमधाम से नर्मदा जन्मोत्सव मनाया गया. हैरान करने वाली बात यह थी संस्कारधानी में माता नर्मदा के जन्म पर सैकड़ो केक भक्तों ने काटे….संस्कारधानी को दुल्हन की तरह सजाया गया. शहर के तमाम घाट में कुंभ सा नजारा दिखाई दिया. जहां संस्कारधानी के करीब 3 लाख भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई साथ ही माता रानी के जयकारे भी लगाए.

अमरकंटक से निकलने वाली माता नर्मदा मात्र एक ऐसी नदी है. जो उलटी दिशा में प्रवाहित होती है. हालांकि जबलपुर के तिलवारा घाट और गौरी घाट में दिन और शाम प्रतिदिन महाआरती होती है. लेकिन मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर तीन बार दिन में आरती की जाती है. जहां दोपहर में आरती के दौरान भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है.

हर तिराहे और चौराहे में स्थापित हुई मां नर्मदा की प्रतिमा
इतना ही नहीं शहर में सैकड़ो स्थान में मां नर्मदा की प्रतिमा रखकर मूर्ति स्थापित की जाती है. जिसे भक्त मां नर्मदा जन्मोत्सव के दूसरे दिन घाट में विसर्जित भी करते हैं. शहर का कोई ऐसा चौराहा नहीं रहता जहां मां नर्मदा की दिव्य प्रतिमा को स्थापित न किया जाता हो. इतना ही नहीं समितियां में के जन्मदिन का भंडारा लगाकर प्रसाद का वितरण भी किया. जबकि लाउडस्पीकर पर भजनों के माध्यम से संस्कारधानी के भक्त जमकर थिरकते हुई भी नजर आए.

माता नर्मदा को अर्पण की गई हजारों मीटर चुनरी 
नर्मदा भक्तों ने माता नर्मदा को हजारों मीटर लंबी चुनरी भी अर्पित की गई. शहर के कोने-कोने से मां नर्मदा भक्त देर रात मां नर्मदा के विहंगम दर्शन के लिए पहुंचते रहे. 12 बजते ही माता नर्मदा का केक काटकर जन्मोत्सव बनाया गया…. घाट में हैप्पी बर्थडे टू यू गूंजता रहा. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर जबलपुर शहर की करीब 900 संख्या बल पर पुलिस अमला भी तैनात रहा. जो देर रात 4 बजे तक ट्रैफिक से लेकर चप्पे-चप्पे की निगरानी करता रहा.

homedharm

जबलपुर में नर्मदा जन्मोत्सव की धूम! 24 घंटे में कटे सैकड़ों केक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version