ये सच है कि, मन को सुकून देने के लिए कुछ भजन सुने जा सकते हैं. इन भजनों के जरिए प्रभु के चरणों में डूब कर अपने कष्ट हल्के कर सकते हैं. हरे कृष्ण बोलो- नन्हें भक्त भगवत की मधुर आवाज में प्रस्तुत यह सुंदर कृष्ण भजन मन को शांति और भक्ति से भर देता है. सरल शब्दों और मधुर धुन के साथ यह भजन श्रीकृष्ण के नाम का स्मरण कराता है और सुनने वाले को दिव्य आनंद का अनुभव कराता है. तो आइए सुनते हैं यह प्यारा भजन.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos
जीवन व्यर्थ नहीं, सार्थक बनाइए… नन्हें भक्त भगवत की आवाज में सुनें यह भजन
