Last Updated:
दशहरे के दिन कुछ विशेष कार्य करने से घर और जीवन में संपन्नता, सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. दशहरे पर शमी पूजन, रावण दहन की राख, नया झाड़ू दान, चौमुखी दीपक, लक्ष्मी सूक्त पाठ, आम के पत्तों का तोरण और तिजोरी में गोमती चक्र रखने से सुख संपन्नता आती है.
धर्म, दशहरे के दिन कुछ विशेष कार्य करने से घर और जीवन में संपन्नता, सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. यह दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किए गए शुभ कार्यों का कई गुना फल प्राप्त होता है.
दशहरे पर जरूर करें ये काम, आएगी संपन्नता
1. शमी का पौधा लगाएं या पूजन करें
- शमी वृक्ष को भगवान राम और अर्जुन दोनों से जुड़ा माना जाता है.
- इसे घर के आंगन या बालकनी में दक्षिण दिशा में लगाएं.
- इससे वास्तु दोष दूर होते हैं और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.
2. रावण दहन की राख या लकड़ी घर लाएं
- रावण दहन के बाद बची हुई राख या लकड़ी को घर में पूर्व या उत्तर दिशा में रखें.
- यह नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर सकारात्मकता लाती है और आर्थिक लाभ के योग बनते हैं.
3. नया झाड़ू खरीदकर दान करें
- झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.
- नया झाड़ू खरीदकर किसी जरूरतमंद को दान करें, इससे दरिद्रता दूर होती है और करियर में उन्नति होती है.
4. दक्षिण दिशा में चौमुखी दीपक जलाएं
- यह दीपक देवी-देवताओं और पितरों का आशीर्वाद दिलाता है.
- इससे घर में मानसिक शांति, धन, और संपन्नता आती है.
5. लक्ष्मी सूक्त या श्री सूक्त का पाठ करें
- यह पाठ मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है.
- इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और सालभर सुख-समृद्धि बनी रहती है.
6. मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोरण लगाएं
- मुख्य द्वार को ऊर्जा का प्रवेश द्वार माना जाता है.
- आम के पत्तों का तोरण लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और स्वास्थ्य व समृद्धि बनी रहती है.
7. तिजोरी में गोमती चक्र या श्रीयंत्र रखें
- दशहरे के दिन तिजोरी में 11 गोमती चक्र, श्रीयंत्र, या 5 कौड़ियां रखें.
- यह उपाय धन के योग बनाता है और लक्ष्मी का वास सुनिश्चित करता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।