Raviwar Surya Mantra: रविवार (Sunday) के दिन भगवान सूर्य की पूजा की जाती है. लोग सुबह स्नान करके सूर्य देवता को देखकर उन्हें जल अर्पित करते हैं, लेकिन क्या आप सूर्य देवता की उपासना करते समय कोई भी मंत्र का उच्चारण करते हैं? नहीं करते हैं तो आप सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए आसान सा मंत्र ‘ऊं सूर्याय नम:’ और ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः’, ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ, ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य: आदि मंत्रों का जाप करें. सूर्य देव को आज के दिन जल चढ़ाते समय इन मंत्रों का जाप करेंगे तो आपके जीवन में खुशियां, सुख-समृद्धि आएगी. सेहत अच्छी रहेगी, जिंदगी के कष्ट, बाधाएं दूर होंगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos
Surya Mantra: दिन भर जपें ये सूर्य मंत्र, धन होगा आकर्षित, सेहत रहेगी अच्छी
