उज्जैन. हिंदू धर्म में दिवाली को ‘दीपों की रोशनी’ का पर्व माना जाता है. पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर दीपावली मनाई जाती है. इस दिन के लिए लोग पहले से अपने-अपने घरों में तैयारी कर लेते हैं. यहां साज सजावट शुरु कर देते हैं. माता लक्ष्मी के आगमन पर इस दिन बहुत से लोग कई प्रकार के उपाय भी करते हैं.
दिवाली के दिन अगर तिजोरी में कुछ खास चीजें रख ली जाएं, तो बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है इससे माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा भक्तों पर बनी रहती है. आइए जानते हैं उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से दीपावली पर तिजोरी में कौन सी चींजे आपका धन बढ़ा सकती हैं.
जरूर करें ये 5 उपाय…
– दिवाली के दिन लाल कपड़े में सिक्का, सुपारी और गुलाब की पंखुड़ी को माता लक्ष्मी को अर्पण करने के बाद तिजोरी में रखें. इससे माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
– दीपावली के दिन माता लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और भगवान गणेश की पूजा आराधना करने के बाद चांदी के सिक्के तिजोरी में रखें. इससे आर्थिक लाभ होता है.
– इस दिन तिजोरी में नोटों की गड्डी रखना बेहद शुभ माना जाता है. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन सम्बंधित परेशानियां भी दूर होती हैं.
– पीली कौड़ी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. अगर आप दीपावली के दिन पीली कौड़ी को माता लक्ष्मी के समक्ष चढ़ाएं और पूजा समाप्ति के बाद लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें तो साल भर तिजोरी खाली नहीं रहेगी.
– दीपावली के दिन पीपल के पत्ते पर ॐ लिखकर उसे तिजोरी में रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 13:11 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.