Sunday, October 19, 2025
27 C
Surat

दिवाली के बाद लक्ष्मी-गणेश की पुरानी मूर्तियों का क्या करें? संभालकर रखें या नदी में प्रवाहित करें, जानें उपाय


Last Updated:

How to destroy old photos Laxmi Ganesh : दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की जाती है. सवाल है कि दिवाली के बाद पुरानी फोटो या मूर्तियों का क्या करें. आइये जानते हैं.

Local18

दिवाली पर नई लक्ष्मी-गणेश मूर्ति लगाना शुभ माना जाता है. पुरानी मूर्ति में साल भर की नकारात्मक ऊर्जा जमा हो जाती है. इसलिए इसे सुरक्षित और सही तरीके से विसर्जित करना जरूरी होता है ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.

Local18

मिट्टी की मूर्तियां हर साल बदलनी चाहिए क्योंकि इनमें ऊर्जा स्थिर हो जाती है. जबकि सोने, चांदी या पीतल की मूर्तियों को गंगाजल से शुद्ध करके दोबारा पूजा में उपयोग किया जा सकता है. इससे पुरानी मूर्ति का महत्त्व भी बना रहता है.

Local18

मूर्ति का विसर्जन सोमवार को करना शुभ माना जाता है. मंगलवार से बचना चाहिए. इसके अलावा हमेशा सूर्यास्त से पहले ही मूर्ति को पानी में विसर्जित करें. सही दिन और समय का पालन करने से पूजा का फल बढ़ता है.

Local18

मूर्ति को हमेशा साफ और बहते हुए पानी में ही डालें. गंदे पानी में विसर्जन नहीं करना चाहिए. पानी में मूर्ति डालते समय ध्यान में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को याद करना चाहिए. यह प्रक्रिया घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है.

Local18

प्राकृतिक मिट्टी की मूर्ति को बाल्टी में पानी में डुबोकर रखें. 2-3 दिन में यह पूरी तरह घुल जाएगी. पानी को बाद में तुलसी या पौधों में डाल दें. इससे मूर्ति का प्रभाव खत्म होने के साथ-साथ पर्यावरण की भी रक्षा होती है.

Local18

मूर्ति को गंदे स्थान पेड़ के नीचे या रात में विसर्जित न करें. प्लास्टिक या रासायनिक मूर्तियों से बचें. शुद्ध मिट्टी की मूर्ति ही शुभ और सुरक्षित मानी जाती है. इससे प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचता.

Local18

पुरानी मूर्ति का सही विसर्जन करने के बाद नई मूर्ति की स्थापना करें. इससे घर में खुशहाली और धन-समृद्धि बनी रहती है. शास्त्रानुसार सही तरीके से मूर्ति बदलने से मां लक्ष्मी और गणेश की कृपा लगातार बनी रहती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

दिवाली के बाद पुरानी मूर्तियों का क्या करें? संभालकर रखें या करें प्रवाहित

Hot this week

रविवार को सूर्य आरती से करें दिन की शुरूआत, पॉजिटिविटी से भरा रहेगा हर लम्हा

https://www.youtube.com/watch?v=UuaYaVTlSBk रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना...

Topics

रविवार को सूर्य आरती से करें दिन की शुरूआत, पॉजिटिविटी से भरा रहेगा हर लम्हा

https://www.youtube.com/watch?v=UuaYaVTlSBk रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img