Last Updated:
How to destroy old photos Laxmi Ganesh : दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की जाती है. सवाल है कि दिवाली के बाद पुरानी फोटो या मूर्तियों का क्या करें. आइये जानते हैं.
दिवाली पर नई लक्ष्मी-गणेश मूर्ति लगाना शुभ माना जाता है. पुरानी मूर्ति में साल भर की नकारात्मक ऊर्जा जमा हो जाती है. इसलिए इसे सुरक्षित और सही तरीके से विसर्जित करना जरूरी होता है ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
मिट्टी की मूर्तियां हर साल बदलनी चाहिए क्योंकि इनमें ऊर्जा स्थिर हो जाती है. जबकि सोने, चांदी या पीतल की मूर्तियों को गंगाजल से शुद्ध करके दोबारा पूजा में उपयोग किया जा सकता है. इससे पुरानी मूर्ति का महत्त्व भी बना रहता है.
मूर्ति का विसर्जन सोमवार को करना शुभ माना जाता है. मंगलवार से बचना चाहिए. इसके अलावा हमेशा सूर्यास्त से पहले ही मूर्ति को पानी में विसर्जित करें. सही दिन और समय का पालन करने से पूजा का फल बढ़ता है.
मूर्ति को हमेशा साफ और बहते हुए पानी में ही डालें. गंदे पानी में विसर्जन नहीं करना चाहिए. पानी में मूर्ति डालते समय ध्यान में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को याद करना चाहिए. यह प्रक्रिया घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है.
प्राकृतिक मिट्टी की मूर्ति को बाल्टी में पानी में डुबोकर रखें. 2-3 दिन में यह पूरी तरह घुल जाएगी. पानी को बाद में तुलसी या पौधों में डाल दें. इससे मूर्ति का प्रभाव खत्म होने के साथ-साथ पर्यावरण की भी रक्षा होती है.
मूर्ति को गंदे स्थान पेड़ के नीचे या रात में विसर्जित न करें. प्लास्टिक या रासायनिक मूर्तियों से बचें. शुद्ध मिट्टी की मूर्ति ही शुभ और सुरक्षित मानी जाती है. इससे प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचता.
पुरानी मूर्ति का सही विसर्जन करने के बाद नई मूर्ति की स्थापना करें. इससे घर में खुशहाली और धन-समृद्धि बनी रहती है. शास्त्रानुसार सही तरीके से मूर्ति बदलने से मां लक्ष्मी और गणेश की कृपा लगातार बनी रहती है.