Friday, October 24, 2025
32 C
Surat

देवोत्थानी एकादशी 2025: इस दिन से शुरू होगी शहनाई की धुन, जानें विवाह के शुभ मुहूर्त


Last Updated:

Dev Uthani Ekadashi 2025: इस वर्ष नवंबर से मार्च 2026 तक विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं. ग्रह और नक्षत्रों की अनुकूल स्थिति के कारण यह समय नए रिश्तों और शादी के आयोजन के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं, इस महीने कौन-कौन सी तारीखें विवाह के लिए सबसे शुभ हैं.

ayodhya

देव उठानी एकादशी के दिन से आमतौर पर विवाह जैसे शुभ कार्यों की शुरुआत होती है, लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होगा. इसकी वजह शुक्र तारा का अस्त होना है, जिसके कारण देवोत्थान एकादशी के बाद भी शुभ मुहूर्तों की शुरुआत में विलंब रहेगा.

ayodhya

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब शुक्र ग्रह अस्त होता है, तो उस दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य, जैसे विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश या मुंडन, नहीं किए जाते. केवल तब ये कार्य किए जाते हैं जब शुक्र देव उदय होते हैं.

ayodhya

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार, 1 नवंबर को देव उठानी एकादशी है. लेकिन 3 नवंबर से शुक्र ग्रह अस्त होने जा रहे हैं और 17 नवंबर को वह उदय होंगे. ऐसे स्थिति में 18 नवंबर से सभी तरह के शुभ कार्य, जैसे विवाह, नामकरण और गृह प्रवेश, शुरू हो जाएंगे और चारों तरफ शहनाई की धुन गूंजने लगेगी. अब सवाल यह उठता है कि नवंबर महीने से लेकर मार्च 2026 तक कितने विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, तो चलिए जानते हैं.

ayodhya

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार, 21 नवंबर से लेकर मार्च 2026 तक विवाह के शुभ मुहूर्त कुल 22 दिन उपलब्ध हैं. नवंबर महीने में पांच विवाह मुहूर्त हैं, जबकि दिसंबर में तीन मुहूर्त मिल रहे हैं. इसके बाद 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा, जिसके कारण सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों पर रोक लगा दी जाएगी.

ayodhya

ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति ऐसी है कि इस वर्ष खरमास के बाद भी 5 फरवरी तक किसी प्रकार के शुभ मुहूर्त नहीं मिल रहे हैं. इसके बाद 6 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक विवाह के कई शुभ मुहूर्त उपलब्ध होंगे.

ayodhya

नवंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त 21, 23, 24, 26 और 30 नवंबर को हैं. दिसंबर में 1, 4 और 5 दिसंबर को विवाह के मुहूर्त मिल रहे हैं. इसके अलावा, फरवरी में 6, 8, 11, 12, 13, 15, 19, 20 और 26 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, जबकि मार्च में 4, 5, 8, 9 और 10 मार्च को विवाह के मुहूर्त उपलब्ध होंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

कब शादी करना है सबसे अच्छा? इस दिन से खुलेंगे शुभ दिन, जानें मुहूर्त

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img