Last Updated:
Dev Uthani Ekadashi 2025: इस वर्ष नवंबर से मार्च 2026 तक विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं. ग्रह और नक्षत्रों की अनुकूल स्थिति के कारण यह समय नए रिश्तों और शादी के आयोजन के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं, इस महीने कौन-कौन सी तारीखें विवाह के लिए सबसे शुभ हैं.
देव उठानी एकादशी के दिन से आमतौर पर विवाह जैसे शुभ कार्यों की शुरुआत होती है, लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होगा. इसकी वजह शुक्र तारा का अस्त होना है, जिसके कारण देवोत्थान एकादशी के बाद भी शुभ मुहूर्तों की शुरुआत में विलंब रहेगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब शुक्र ग्रह अस्त होता है, तो उस दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य, जैसे विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश या मुंडन, नहीं किए जाते. केवल तब ये कार्य किए जाते हैं जब शुक्र देव उदय होते हैं.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार, 1 नवंबर को देव उठानी एकादशी है. लेकिन 3 नवंबर से शुक्र ग्रह अस्त होने जा रहे हैं और 17 नवंबर को वह उदय होंगे. ऐसे स्थिति में 18 नवंबर से सभी तरह के शुभ कार्य, जैसे विवाह, नामकरण और गृह प्रवेश, शुरू हो जाएंगे और चारों तरफ शहनाई की धुन गूंजने लगेगी. अब सवाल यह उठता है कि नवंबर महीने से लेकर मार्च 2026 तक कितने विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, तो चलिए जानते हैं.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार, 21 नवंबर से लेकर मार्च 2026 तक विवाह के शुभ मुहूर्त कुल 22 दिन उपलब्ध हैं. नवंबर महीने में पांच विवाह मुहूर्त हैं, जबकि दिसंबर में तीन मुहूर्त मिल रहे हैं. इसके बाद 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा, जिसके कारण सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों पर रोक लगा दी जाएगी.
ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति ऐसी है कि इस वर्ष खरमास के बाद भी 5 फरवरी तक किसी प्रकार के शुभ मुहूर्त नहीं मिल रहे हैं. इसके बाद 6 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक विवाह के कई शुभ मुहूर्त उपलब्ध होंगे.
नवंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त 21, 23, 24, 26 और 30 नवंबर को हैं. दिसंबर में 1, 4 और 5 दिसंबर को विवाह के मुहूर्त मिल रहे हैं. इसके अलावा, फरवरी में 6, 8, 11, 12, 13, 15, 19, 20 और 26 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, जबकि मार्च में 4, 5, 8, 9 और 10 मार्च को विवाह के मुहूर्त उपलब्ध होंगे.
