Home Dharma धर्म शास्त्र: कौन से कार्य पाप और कौन से पुण्य?

धर्म शास्त्र: कौन से कार्य पाप और कौन से पुण्य?

0


Last Updated:

Hindu Religion : धर्म शास्त्रों के अनुसार हिंसा, चोरी, अवैध संबंध, झूठ बोलना आदि पाप हैं. लेकिन मजाक में बोला गया झूठ, विवाह, परिवार बचाने या प्राण संकट में बोला गया झूठ पाप नहीं माना जाता.

गलती से भी न करें ये 10 कार्य, वरना लगेगा भयानक पाप, जानें शास्त्रों की बात

हिंसा, चोरी और अवैध संबंध समेत कई काम करना पाप की श्रेणी में आता है.

हाइलाइट्स

  • हिंसा, चोरी, अवैध संबंध, झूठ बोलना आदि पाप हैं.
  • मजाक में बोला गया झूठ पाप नहीं माना जाता.
  • विवाह, परिवार बचाने के लिए बोला झूठ पाप नहीं.

Hindu Religion : दैनिक जीवन में जाने अनजाने लोगों के द्वारा कुछ ना कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं जिनकी वजह से उन्हें पाप लग जाता है. इस तरह लगे हुए पाप से व्यक्ति जीवन भर कष्ट में रहता है. मृत्युंजय तक वह यही सोचता है कि मुझे इस बात का पाप लग गया था. लेकिन धर्म शास्त्रों और नीतीश के अनुसार कुछ बातें ऐसी भी हैं जिनमें हमें पाप नहीं लगता है. भले वे बातें गलत हों. हिंदू धर्म में शरीर बड़ी और मानसिक रूप से किए जाने वाले कुछ काम पाप की श्रेणी में आते हैं.ऐसा कोई भी जातक जो 7 वर्ष तक की उम्र से पहले कोई भी गलत कार्य यदि जाने अनजाने में कर देता है तो उसको पाप नहीं लगता है.

Rahu Effect in Kundali : कलयुग का राजा है राहु, अगर प्रसन्न कर लिया तो बना देगा करोड़पति, जानिये आसान उपाय

इन काम से लगता है पाप : हिंसा, चोरी, अवैध संबंध, चुगलखोरी, झूठ बोलना, भेदभावपूर्ण बातें करना, असिस्ट आचरण, गाली गलौज, नास्तिकता और अवैध आचरण करने से पाप लगता है. इस तरह किए गए पाप किसी गुना से काम नहीं होते किसी भी धर्म में यह सब मान्य नहीं होते हैं.

हिंसास्तेयान्यान्यथाकाम-पैशुन्यं परूषानृतम्
सम्मिन्नालापव्यापादममिथ्यादूग्निपर्ययम्
पापकर्मेति दशधा कायवाड्मानसैस्त्यजेत्

अर्थ : हिंसा (किसी की हत्या या कष्ट पहुँचाना) स्तेय (चोरी) अन्यथा काम (अवैध रिति से मैथुन) पैशुन्य (चुगलखोरी) निष्ठुर भाषण, झूठा व्यवहार,भेद युक्त बातों से दिल दुखाना, अविनय (अशिष्टता) नास्तिकता और अवैध आचरण ये दस प्रकार के पाप कर्म है. इन्हें शरीर, वाणी और मन से छोड़ देना उचित है.

Vastu Tips For Electronic Gadgets: घर में गलत दिशा में रखे फ्रिज, वाशिंग मशीन उड़ा देंगे आपकी रातों की नींद! जानें वास्तु के उपाय

इन्हें नहीं माना जाता पाप

  1. ऐसी कोई भी झूठी बात जो मजाक में बोली गई हो लेकिन उसे किसी को हानि ना हो.
  2. किसी व्यक्ति के विवाह के लिए बोला गया झूठ पाप की श्रेणी में नहीं आता है.
  3. परिवार या गृहस्थी को बचाने के लिए पत्नी से बोला गया झूठ पाप की श्रेणी में नहीं आता है.
  4. जब किसी के प्राण संकट में हों तो, प्राणों को बचाने के लिए बोला गया झूठ पाप की श्रेणी में नहीं माना जाता है. यह झूठ सत्य से भी ज्यादा पवित्र माना जाता है.
  5. जब आपका सब कुछ लूट रहा हो उसको बचाने के लिए अगर आप झूठ बोलते हैं तो आपको कोई पाप नहीं लगेगा बल्कि इसको करने में आपको सत्य से भी ज्यादा श्रेष्ठता प्राप्त होगी.
homedharm

गलती से भी न करें ये 10 कार्य, वरना लगेगा भयानक पाप, जानें शास्त्रों की बात

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version