Last Updated:
Guru Rashi Parivartan 2025: अक्टूबर में गुरु अपनी राशि में परिवर्तन करने वाले हैं. गुरु मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में आएंगे और कुछ राशियों को शुभ फल प्रदान करेंगे. जानें गुरु के कर्क गोचर से किन राशियों को लाभ होगा.
Guru Ka Gochar Kark Rashi Me: हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आने वाले दिन की गणना की जाती है. बहुत सारे लोग यही सोचते हैं कि हमारे आने वाले दिन कैसे रहेंगे. इसी प्रकार कई ग्रह एक निश्चित अवधि में न केवल राशि परिवर्तन करते हैं, बल्कि नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ता है.
कब कर रहे हैं गुरु राशि परिवर्तन
उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, दीपावली से ठीक 1 दिन पहले 19 अक्टूबर 2025 को गुरु ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. वह कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं. जब गुरु अपना राशि परिवर्तन करेंगे. जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ-साथ तीन राशियों के ऊपर बेहद सकारात्मक पड़ने वाला है.
किन राशियों को होगा लाभ
कर्क – बिजनेस स्पेस में क्रिएटिविटी और नए डेवलैपमेंट आमदनी को बढ़ाएगी. नौकरी पेशा वालों के करियर के लिए नए समय की शुरुआत होगी, जो उम्मीद से बेहतर परिणाम देगा. अगर आप सिंगल हैं तो पार्टनर की तलाश सोशल मीडिया के माध्यम से खत्म होगी है.
कन्या – गुरु का यह गोचर इस राशि के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो परेशानियां चल रही हैं, वे समाप्त हो जाएंगी. रोग दोष खत्म होंगे. साथ ही संतान इच्छुक दंपति को कोई खुशखबरी मिल सकती है. राहु-केतु की कृपा से आत्मविश्वास बढ़ेगा.
वृश्चिक – इस राशि वालों को इस गोचर से काफ़ी शुभ फल मिलेंगे. सुख और समृद्धि में वृद्धि होने वाली है. परिवार में हो रहे लड़ाई झगड़े खत्म होंगे. समाज में सम्मान बढ़ेगा. यात्रा से लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. किस्मत का साथ मिलेगा. अटके हुए काम पूरे होंगे. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें