Dharma नए साल पर रांची के इन शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़, जानें राज By bharat - January 2, 2025 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Ranchi Famous Temple: नए साल के पहले हफ्ते में रांची के तीन प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा होता है. इन मंदिरों में विश्वास है कि यहां पूजा करने से मन्नतें पूरी होती हैं, यही कारण है कि हर साल भक्तों की संख्या बढ़ जाती है.