Home Dharma नए साल में गाड़ी लेने का है प्लान? अंक ज्योतिष के अनुसार...

नए साल में गाड़ी लेने का है प्लान? अंक ज्योतिष के अनुसार कैसी हो नंबर प्लेट, जानें फ्रेंडली, एनिमी और न्यूट्रल नंबर की लिस्ट

0



हाइलाइट्स

आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आपके जीवन पर भी असर पड़ सकता है? अंक ज्योतिष में प्रत्येक अंक की अपनी खास ऊर्जा होती है.

Number Plate According to Numerology : हम सभी नए साल के साथ नए लक्ष्य और नए सपने देखते हैं और इसमें गाड़ी खरीदने का सपना भी एक हो सकता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आपके जीवन पर भी असर पड़ सकता है? अंक ज्योतिष में प्रत्येक अंक की अपनी खास ऊर्जा होती है, जो आपके जीवन के अलग-अलग पहलुओं को प्रभावित करती है. इस आर्टिकल में हमें बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कि नए साल में गाड़ी की नंबर प्लेट को लेकर कौन से अंक आपके लिए शुभ होंगे, कौन से अनुकूल नहीं, और कौन से न्यूट्रल रह सकते हैं.

फ्रेंडली अंक
अंक ज्योतिष में कुछ अंक ऐसे होते हैं, जो आपकी ऊर्जा के साथ अच्छी तरह से मेल खाते हैं, जिन्हें हम ‘फ्रेंडली’ अंक कहते हैं. यदि आपकी नंबर प्लेट में ये अंक होते हैं, तो आपके जीवन में सुख-शांति और सफलता के अवसर अधिक हो सकते हैं. जैसे अंक 1, 3 और 5 को सामान्यत: फ्रेंडली माना जाता है. ये अंक आपकी सफलता और आगे बढ़ने के रास्ते को आसान बना सकते हैं.

एनिमी अंक
कुछ अंकों का आपकी जीवनशैली पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, जिनसे बचना बेहतर होता है. ये अंकों से ऊर्जा के टकराव की संभावना रहती है, जिससे परेशानी या दिक्कतें आ सकती हैं. जैसे अंक 4, 6 और 8 को एनिमी माना जाता है. इन अंकों से जुड़ी नंबर प्लेट लेने से जीवन में समस्याएं आ सकती हैं और मन माफिक परिणाम प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है.

न्यूट्रल अंक
अंकों की एक और श्रेणी है, जिसे न्यूट्रल अंक कहा जाता है. इनका असर न तो ज्यादा सकारात्मक होता है, न ही नकारात्मक. ये अंक आपकी जिंदगी में बिना ज्यादा उतार-चढ़ाव के चलते रहते हैं. अंक 2, 7 और 9 न्यूट्रल माने जाते हैं. इन अंकों से जुड़ी नंबर प्लेट न तो बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है, न ही नुकसानदायक.

कैसे करते हैं प्रभावित
गाड़ी खरीदते समय आपको अपना भाग्यांक निकालना होगा उसके साथ जो नंबर का जोड़ आपके लिए शुभ होगा उस नंबर का चुनाव आप कर सकते हैं. जैसे आपकी जन्म तारीख 30/07/1989 है तो इसका भाग्यांक होगा

3+0+0+7+1+9+8+9=37
3+7=10
1+0=1

यहां आपका भाग्यांक 1 निकला इसके लिए कौनसा अंक फ्रेंडली होगा ये जानने के लिए नीचे एक टेबल शेयर कर रहे हैं जिसमें फ्रेंडली, एनिमी और न्यूट्रल नंबर्स के बार में बताया गया है.

नंबर्स रोल मित्र शत्रु न्यूट्रल
1 राजा 1,2,3,5,6,9 8 4,7
2 रानी 1,2,3,5 8,4,9 7,6
3 शिक्षक 1,2,3,5 6 4,8,7,9
4 रहस्यमय 1,5,7,6 2,9,4,8 ​​3
5 राजकुमार 1,2,3,5,6 कोई नहीं 4,7,8,9
6 शिक्षक 1,5,6,7 3 2,4,8,9
7 संत 1,3,5,4,6 कोई नहीं 8,2,7,9
8 न्यायाधीश 5,3,6,7 1,2,4,8 9
9 कमांडर 1,3,5, 4,2 9,7,6,8

यहां 1 भाग्यांक वालों के लिए मित्र नंबर्स 1,2,3,5,6,9 हैं. आप अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट का जोड़ भी इन्हीं अंकों पर आधारित खरीद सकते हैं जो आपके लिए लकी हो सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version