Last Updated:
Ayodhya News: अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है.
कब से शुरू हो रही है नवरात्रि
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है. नवरात्रि के दौरान माता रानी की सच्चे मन से आराधना किया जाता है. मन और शरीर दोनों को शुद्ध रखा जाता है. साथ ही ऐसा करने से घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है.
नवरात्रि व्रत के शुरुआत में घट स्थापना और संकल्प से पूजा आराधना शुरू की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना किया जाता है और संकल्प लेकर व्रत की शुरुआत होती है. नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन मां दुर्गा की पूजा आराधना की जाती है.
इसके अलावा, नवरात्रि के नौ दिनों तक लहसुन प्याज और मांसाहारी भोजन का परहेज करना चाहिए. नवरात्रि में तंबाकू, शराब और नकारात्मक आदतों से भी दूरी बनानी चाहिए. व्रत के दौरान स्वच्छता और सात्विकता का ध्यान रखना चाहिए.
इसके अलावा, नवरात्रि के दौरान गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. माता रानी की कथा का श्रवण करना चाहिए. ऐसा करने से माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करें और उन्हें लाल रंग के फूल-फल और कपड़े अर्पित करना चाहिए. साथ ही, दुर्गा मंत्रों का जाप करें ऐसा करने से माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.