Home Dharma नवरात्रि 2024: अयोध्या में शारदीय नवरात्रि की पूजा विधि और नियम जानें.

नवरात्रि 2024: अयोध्या में शारदीय नवरात्रि की पूजा विधि और नियम जानें.

0


Last Updated:

Ayodhya News: अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है.

अयोध्या: सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसमें एक शारदीय नवरात्रि होती है, दूसरा चैत्र नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होती है. नवरात्रि के दिनों में माता जगत जननी दुर्गा की उपासना की जाती है. इस दौरान भक्त मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा आराधना करते हैं.

कब से शुरू हो रही है नवरात्रि

इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रहा है जिसका समापन 1 अक्टूबर को होगा, लेकिन नवरात्रि में अगर आप व्रत रह रहे हैं, तो आपको कुछ नियम का पालन 9 दिनों तक करना होगा. तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं..

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है. नवरात्रि के दौरान माता रानी की सच्चे मन से आराधना किया जाता है. मन और शरीर दोनों को शुद्ध रखा जाता है. साथ ही ऐसा करने से घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है.

घट स्थापना और संकल्प से शुरू होती है पूजा

नवरात्रि व्रत के शुरुआत में घट स्थापना और संकल्प से पूजा आराधना शुरू की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना किया जाता है और संकल्प लेकर व्रत की शुरुआत होती है. नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन मां दुर्गा की पूजा आराधना की जाती है.

इन चीजों का भूलकर न करें उपयोग

इसके अलावा, नवरात्रि के नौ दिनों तक लहसुन प्याज और मांसाहारी भोजन का परहेज करना चाहिए. नवरात्रि में तंबाकू, शराब और नकारात्मक आदतों से भी दूरी बनानी चाहिए. व्रत के दौरान स्वच्छता और सात्विकता का ध्यान रखना चाहिए.

जरूरतमंदों की करें मदद

इसके अलावा, नवरात्रि के दौरान गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. माता रानी की कथा का श्रवण करना चाहिए. ऐसा करने से माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करें और उन्हें लाल रंग के फूल-फल और कपड़े अर्पित करना चाहिए. साथ ही, दुर्गा मंत्रों का जाप करें ऐसा करने से माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नवरात्रि में घर पर कर लिया ये चमत्कारी उपाय, तो मां जगत जननी की मिलेगी कृपा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version