Last Updated:
सुबह का नाश्ता सेहत और ऊर्जा दोनों के लिए बहुत जरूरी होता है. अगर आप अपनी सेहत को बेहतर रखना चाहते हैं तो नाश्ता हल्का, पौष्टिक और स्वादिष्ट होना चाहिए. इस समय आप ओट्स उपमा या खिचड़ी ले सकते हैं, जिनमें ढेर सारी सब्ज़ियां शामिल हों. स्प्राउट्स सलाद प्रोटीन और ऊर्जा का बेहतरीन स्रोत है, जबकि सब्ज़ियों वाला पोहा या बेसन का चीला स्वाद और पौष्टिकता दोनों देता है. इसके अलावा फल और दही से बनी स्मूदी या वेजिटेबल पराठा भी सुबह की शुरुआत के लिए परफेक्ट विकल्प हैं.
सुबह के नाश्ते में ओट्स खिचड़ी या ओट्स उपमा स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ओट्स हल्के और आसानी से पचने वाले होते हैं. इसमें गाजर, मटर, बीन्स, टमाटर जैसी सब्ज़ियां डालकर इसे और अधिक पौष्टिक बनाया जा सकता है. ओट्स में भरपूर फाइबर होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और वजन नियंत्रित करने में मदद करता है. हल्के मसालों और हरी धनिया के साथ ओट्स खिचड़ी का स्वाद भी लाजवाब हो जाता है. यह नाश्ता दिन की शुरुआत के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.
नाश्ते में पोहा एक हल्का और स्वादिष्ट विकल्प है जो सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. पोहा चावल से बनाया जाता है और इसमें मटर, गाजर, टमाटर और प्याज जैसी सब्ज़ियां डालकर इसका स्वाद और पौष्टिकता बढ़ाई जा सकती है. नींबू का रस और हल्का तड़का डालने से पोहा और भी स्वादिष्ट बन जाता है. यह आयरन और विटामिन से भरपूर होता है और जल्दी पच जाता है. सुबह के समय पोहा खाने से दिनभर ऊर्जा बनी रहती है. यह नाश्ता बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए परफेक्ट विकल्प है.
सुबह के नाश्ते में स्प्राउट्स सलाद या चाट खाना बेहद फायदेमंद होता है. अंकुरित मूंग या चने प्रोटीन और आयरन से भरपूर होते हैं, जो शरीर को ऊर्जा देते हैं और मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं. इसमें टमाटर, प्याज, खीरा और नींबू का रस मिलाने से स्वाद और भी बढ़ जाता है. चाहें तो हल्का सा नमक और चाट मसाला डालकर इसे चटपटा बनाया जा सकता है. यह नाश्ता हल्का होने के साथ पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और सुबह की शुरुआत के लिए सेहत और स्वाद का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.
सुबह के नाश्ते में वेजिटेबल पराठा एक स्वादिष्ट और हेल्दी विकल्प है. अगर इसे मल्टीग्रेन आटे से बनाया जाए तो यह और भी पौष्टिक हो जाता है. मल्टीग्रेन आटे में गेहूं, ज्वार, बाजरा और चना जैसे अनाज शामिल होते हैं, जो शरीर को फाइबर और मिनरल्स प्रदान करते हैं. पराठे में पालक, मेथी, गाजर या गोभी जैसी सब्ज़ियां मिलाने से इसमें विटामिन और आयरन की मात्रा भी बढ़ जाती है. हल्के मसाले डालकर तैयार यह पराठा दही या चटनी के साथ और भी स्वादिष्ट लगता है और लंबे समय तक पेट भरा रखता है.
सुबह के नाश्ते में स्मूदी या फ्रूट बाउल एक हल्का और पौष्टिक विकल्प है. इसमें ताज़े फल जैसे केला, सेब, पपीता, अनार और मौसमी फल शामिल किए जा सकते हैं. चाहें तो दही या दूध मिलाकर इसे स्मूदी की तरह भी तैयार किया जा सकता है. यह नाश्ता विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को ऊर्जा देते हैं और इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं. पचने में आसान होने के कारण यह दिनभर ताजगी बनाए रखता है और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए एक परफेक्ट और स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-oats-poha-sprouts-smoothie-highlight-health-in-top-5-ideas-at-home-breakfast-mein-kya-khana-chahiye-local18-ws-kl-9614343.html