Home Astrology कल शुभ योग में पितृ पक्ष का पहला शनिवार, इन उपाय से...

कल शुभ योग में पितृ पक्ष का पहला शनिवार, इन उपाय से दूर करें शनिदेव और पितरों का प्रकोप

0


First Saturday of Pitru Paksha 2025: आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को 13 सितंबर दिन शनिवार है. यह शनिवार पितृपक्ष का पहला शनिवार है और इस दिन त्रिपुष्कर योग और रवि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. शनि को कर्मफल दाता कहा गया है और वे ही पितरों के ऋण, कर्म और दंड से भी संबंधित माने जाते हैं. शनि ग्रह जब कष्ट देते हैं तो प्रायः उसके पीछे पितृ दोष या पूर्वजों का ऋण भी कारण होता है. पितृ पक्ष में यदि शनिवार आता है तो उस दिन पितरों की तृप्ति और शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान का विशेष फल मिलता है.
शुभ योग में शनिदेव और पितरों की पूजा
दृक पंचांग के अनुसार, पितृपक्ष के पहले शनिवार को अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर दोपहर के 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह के 9 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इस दिन सूर्य सिंह राशि और चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे. इस दिन त्रिपुष्कर और रवि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. इन शुभ योग में न्याय के देवता शनिदेव और पितरों की पूजा अर्चना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

पितृ पक्ष के पहले शनिवार को शुभ योग
रवि योग ज्योतिष में एक शुभ योग माना गया है. यह तब बनता है, जब चंद्रमा का नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र से चौथे, छठे, नौवें, दसवें और तेरहवें स्थान पर होता है. इस दिन निवेश, यात्रा, शिक्षा या व्यवसाय से संबंधित काम की शुरुआत करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. वहीं, इस दिन त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है. यह योग तब बनता है, जब रविवार, मंगलवार या शनिवार के दिन द्वितीया, सप्तमी, द्वादशी में से कोई एक तिथि हो.

पितृपक्ष के पहले शनिवार का महत्व
शनिवार का दिन होने के कारण शनि देव की पूजा का विशेष महत्व है और इस दिन पितरों का तर्पण और श्राद्ध करने का भी विशेष महत्व है. कई लोग शनिदेव को भय की दृष्टि से भी देखते हैं, लेकिन यह धारणा गलत है. ज्योतिष शास्त्र में मान्यता है कि शनि देव व्यक्ति को संघर्ष देने के साथ-साथ उन्हें सोने की तरह चमका भी देते हैं. वहीं पितरों की कृपा से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. शनिवार को पितृ पक्ष में गरीबों को भोजन कराना, काले तिल और तेल का दान करना, और पीपल वृक्ष के नीचे दीपक जलाना अत्यंत शुभ है. पितरों को अन्न, जल और काला तिल अर्पित करने से शनि प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-शांति आती है.

शनि प्रकोप से मिलती है मुक्ति
शनि देव व्यक्ति को उनके वर्तमान जीवन में ही उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. जब शनि की साढ़े साती, ढैय्या या महादशा चलती है, तो व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे आर्थिक संकट, नौकरी में समस्या, मान-सम्मान में कमी और परिवार में कलह. ऐसे में शनिवार का व्रत शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या में आने वाली समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है. यह व्रत किसी भी शुक्ल पक्ष के शनिवार से शुरू किया जा सकता है. मान्यताओं के अनुसार, साल शनिवार व्रत रखने से शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने लगती है.

शनिवार पूजा विधि
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और फिर मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें. इसके बाद शनिदेव की प्रतिमा को जल से स्नान कराएं, उन्हें गुड़, काले वस्त्र, काले तिल, काली उड़द की दाल और सरसों का तेल अर्पित करें और उनके सामने सरसों के तेल का दीपक भी जलाएं. रोली, फूल आदि चढ़ाने के बाद जातक को शनि स्त्रोत का पाठ करना चाहिए, साथ ही सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का भी पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही राजा दशरथ की रचना शनि स्तोत्र का पाठ भी करना चाहिए.

पूजन के बाद शं शनैश्चराय नम:और सूर्य पुत्राय नम: और छायापुत्राय नम: मंत्र का जप करना चाहिए. मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर शनिदेव का वास होता है. हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना और छाया दान करना (सरसों के तेल का दान) बेहद शुभ माना जाता है और इससे नकारात्मकता भी दूर होती है और शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/first-saturday-of-pitru-paksha-2025-shubh-yog-astro-remedies-for-lord-shani-and-pitar-and-shaniwar-puja-vidhi-with-mantra-ws-kl-9614548.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version