Last Updated:
कुट्टू का आटा खाने से दिल्ली-एनसीआर में सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए हैं लेकिन अगर इसके इस्तेमाल का ये तरीका जान लिया जाए तो यह कभी बीमार नहीं कर सकता. नोएडा की बुजुर्ग महिला ने कुट्टू के आटे के इस्तेमाल को लेकर गजब आइडिया दिया है.

हालांकि कुट्टू का आटा खराब होने के कई कारण हैं लेकिन आज news18hindi आपको ऐसा गजब का आइडिया देने जा रहा है, जिससे आप हर व्रत-त्यौहार पर कुट्टू के आटे से खूब पूड़ी-पकवान बनाकर खाएंगे तो भी आप इसकी वजह से कभी बीमार नहीं पड़ेंगे. बस आप जैसे आज तक इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं, आपको उसे बदलना होगा और वह तरीका अपनाना होगा जो आज से कई दशकों पहले से बड़े-बुजुर्ग अपनाते आ रहे हैं.
कुट्टू का आटा ऐसे करें इस्तेमाल, कभी नहीं होंगे बीमार…
सुमन ने बताया कि पिछले समय में लोग कुट्टू का आटा नहीं खरीदते थे, बल्कि सीधे कुट्टू खरीदते थे और उसे चक्की में पीसकर इस्तेमाल करते थे. जबकि आज सभी के घरों में मिक्सर ग्राइंडर हैं तो यह काम और भी आसान हो जाता है. कुट्टू के बीज पीसने में बहुत नर्म होते हैं, जैसे आप साबुत धनिया को मिक्सी में पीसते हैं, उसी तरह कुट्टू को भी पीस सकते हैं. महज कुछ मिनटों में ही कुट्टू का बारीक पाउडर बनकर तैयार हो जाता है और फिर आप इसे ताजा-ताजा इस्तेमाल कर सकते हैं.
वे कहती हैं कि ताजा पीसे हुए कुट्टू का रंग एकदम सफेद होता है, इतना कि आप जौ और कुट्टू के आटे में अंतर नहीं कर पाएंगे. साथ ही इसका स्वाद भी एकदम अलग होता है. जब इसकी पकौड़ियां या पूड़ी बनाई जाती हैं तो उनका रंग भी काला नहीं बल्कि एकदम गुलाबी आता है.
कुट्टू का स्टोर करना सही, आटे को नहीं
बता दें कि कुट्टू ही नहीं बल्कि किसी अनाज को भी स्टोर करना न केवल आसान है बल्कि इसे काफी दिनों ठीक भी रखा जा सकता है, जबकि एक बार अगर आपने कुट्टू को पीस लिया तो यह कुछ दिन तक ही खाने योग्य रह जाता है. सबसे बड़ी बात है कि इसे सिर्फ व्रत आदि में ही खाया जाता है, ऐसे में जो आटा बच जाता है, वह जल्दी इस्तेमाल भी नहीं हो पाता. इसके अलावा बाजार से मिलने वाले कुट्टू के आटे में कोई मिलावट भी हो सकती है. लिहाजा अगर इस तरह से ताजा पीसकर कुट्टू का आटा खाया जाए तो न केवल हेल्थ के लिए बल्कि स्वाद के लिए भी लाजवाब होता है.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kuttu-ka-atta-can-never-make-you-sick-buckwheat-flour-using-tips-during-fasting-kuttu-ka-atta-istemal-karne-ka-sahi-tarika-gazab-idea-ws-kl-9661974.html