Last Updated:
Doctors Overprescribe Antibiotic: एक बड़े खुलासा में यह बात सामने आई है कि भारत में डॉक्टर जानबूझकर एंटीबायोटिक लिख देते हैं जबकि उसकी जरूरत होती नहीं है. यह अध्ययन साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है.

गलत धारणा की वजह से लिखते हैं गलत दवाई
इस अध्ययन में पाया गया कि डॉक्टर जानते हैं कि इस बीमारी में एंटीबायोटिक नहीं देनी चाहिए लेकिन वे इसलिए ऐसा करते हैं कि क्योंकि उन्हें यह लगता है कि मरीज एंटीबायोटिक चाहते हैं. उनका मानना है कि अगर एंटीबायोटिक की दवाइयां नहीं लिखेंगे तो मरीज को लगेगा बीमारी ठीक नहीं होगी. हकीकत यह है कि ये पूरी धारणा ही गलत है. मिसकंसेप्शन की वजह से डॉक्टर ऐसा करते हैं. वास्तव में कोई भी मरीज यह नहीं चाहता कि उसे फलां-फलां दवाई खानी है बल्कि वे ठीक होना चाहते हैं.अधिकांश मरीजों ने कहा कि दस्त में उन्हें बस ओआरएस से ठीक कर दे तो बेहतर है. अगर डॉक्टर ओआरएस भी लिख दें तो डॉक्टरों द्वारा गलत दवा लिखने के मामलों में 17 प्रतिशत की कमी आ जाएगी.
डॉक्टरों को डर मरीज कहीं और चले जाएंगे
एंटीबायोटिक के गलत इस्तेमाल से बीमारियां
एंटीबायोटिक के गलत इस्तेमाल का सबसे बुरा परिणाम यह है कि इससे आपके शरीर का बैक्टीरिया ढीठ हो जाएगा और जब आपको इन बैक्टीरिया को मारने की जरूरत होगी तो यह एंटीबायोटिक काम नहीं करेगा. इसके साथ ही एंटीबायोटिक के गलत इस्तेमाल से अनेक परेशानियां और बीमारियां हो सकती हैं. इससे पाचन संबंधी समस्याएं जैसे उल्टी, पेट में दर्द, अपच, और दस्त हो सकता है. वही एंटीबायोटिक के गलत इस्तेमाल से एलर्जिक प्रतिक्रियाएं होती है जिनमें त्वचा पर छाले, सूजन या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. गंभीर मामलों में अनाफ़िलैक्टिक शॉक हो सकता है जो जानलेवा हो सकता है. आंत में अच्छे बैक्टीरिया नष्ट हो जाने के कारण फंगल संक्रमण और डिफ़िजाइल दस्त हो सकते हैं. इससे जोड़ों, मांसपेशियों और नसों में दर्द, सुनने की समस्या, और हृदय संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. एंटीबायोटिक्स के गलत इस्तेमाल से निमोनिया, कान का संक्रमण, साइनस संक्रमण, मेनिन्जाइटिस, त्वचा के संक्रमण और तपेदिक जैसे गंभीर संक्रमण भी हो सकते हैं. इसलिए एंटीबायोटिक्स केवल डॉक्टर की सलाह से और सही मात्रा में ही लेने चाहिए.
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-doctors-deliberately-overprescribe-antibiotic-in-viral-dysentery-ws-n-9661694.html