Home Dharma निकली जा रही शादी की उम्र, पड़ोसी ले रहे मजे, इस दिन...

निकली जा रही शादी की उम्र, पड़ोसी ले रहे मजे, इस दिन शुभ घड़ी, बस करें एक काम, देखते रह जाएंगे दुल्हनियां

0


Last Updated:

Dharm Aastha : सनातन धर्म में विवाह पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन त्रेता युग में प्रभु राम और माता जानकी का विवाह हुआ था. अक्सर वे लोग जिनके विवाह में बाधा आ रही है, इस दिन कई तरह के उपाय करते हैं ताकि रुकावटें दूर हो जाएं. आइये अयोध्या के ज्योतिष से जानते हैं कि इस बार विवाह पंचमी कब पड़ रही है और ऐसे लोग कौन-कौन से उपाय करें.

परंपरा के अनुसार, विवाह पंचमी का दिन दांपत्य जीवन की शुभकामनाओं और रिश्तों की पवित्रता का प्रतीक भी होता है. ऐसी स्थिति में इस दिन कुछ खास उपाय करने से विवाह में आ रही रुकावट दूर होगी. साथ ही रिश्ते की बात पक्की होगी.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था. यही वजह है कि पंचमी तिथि को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, 25 नवंबर (दिन मंगलवार) को इस वर्ष विवाह पंचमी है. विवाह पंचमी उन लोगों के लिए भी बेहद महत्त्वपूर्ण है, जिनके विवाह में कोई बाधा उत्पन्न हो रही है या किसी कारणवश उनका विवाह नहीं हो रहा है. ऐसी स्थिति में उन्हें इस दिन कुछ खास उपाय करना चाहिए.

अगर लंबे समय से आपका विवाह नहीं हो रहा है और विवाह को लेकर आप परेशान हैं तो विवाह पंचमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद 11 हल्दी की गांठ और 11 दूर्वा इकट्ठा करके पीले कपड़े में बांधकर भगवान गणेश को समर्पित करें. ऐसा करने से विवाह से जुड़ी समस्या दूर होगी .

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

विवाह पंचमी के दिन श्रद्धा पूर्वक अगर आप माता सीता को लाल रंग की चुनरी, चूड़ी, सिंदूर, बिंदी समेत 16 श्रृंगार अर्पित करें तो ऐसा करने से विवाह के योग मजबूत होते हैं और शीघ्र ही जीवनसाथी की प्राप्ति होगी.

विवाह पंचमी के दिन अगर विधि विधान से भगवान राम और माता जानकी की आप पूजा आराधना कर रहे हैं. छोटी कन्याओं को उपहार दे रहे हैं तो कहा जाता है ऐसा करने से विवाह में आ रही तमाम तरह की बाधा और ग्रह दोष खत्म होते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

निकली जा रही शादी की उम्र, पड़ोसी ले रहे मजे, इस दिन शुभ घड़ी, बस करें एक काम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version