Home Dharma पटना के 5 फेमस हनुमान मंदिर, जहां होती सभी मन्नत पूरी, नौकरी...

पटना के 5 फेमस हनुमान मंदिर, जहां होती सभी मन्नत पूरी, नौकरी से लेकर शादी तक की बन जाती बात

0


Last Updated:

Patna Famous-5 Hanuman Mandir: राजधानी पटना में ऐसे कई हनुमान मंदिर हैं जहां भक्तों की भारी भीड़ रोजाना उमड़ती है. मान्यता है कि इन मंदिरों में सच्चे मन से की गई प्रार्थना जरूर फल देती है. युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक जब भी इन मंदिरों से लोग गुजरते हैं तो झुक कर प्रणाम करना नहीं भूलते. 

राजधानी पटना में ऐसे कई हनुमान मंदिर हैं जहां भक्तों की भारी भीड़ रोजाना उमड़ती है. मान्यता है कि इन मंदिरों में सच्चे मन से की गई प्रार्थना जरूर फल देती है. युवाओं के बीच मान्यता है कि यहां माथा टेकने से नौकरी लग जाती है और विवाह संबंधी समस्याएं भी समाप्त हो जाती हैं.

पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर, बिहार का सबसे प्रसिद्ध और देश के बड़े हनुमान मंदिरों में से एक है. यहां भक्तों की लंबी कतार देखने को मिलती है. मंगलवार और शनिवार को तो यहां पैर रखने की भी जगह नहीं होती है. इस मंदिर द्वारा परोपकार के कई कार्य किए जाते हैं.

यह देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी के दो विग्रह हैं. एक मनोकामना पूरन और दूसरे दुखहरन हनुमान जी विराजमान हैं. यहां चढ़ने वाला प्रसाद तिरुपति बालाजी के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रसाद है. इसकी गिनती शुद्ध प्रसादों की लिस्ट में टॉप पर होती है. इसका नाम नैवेद्यम है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

पटना साहिब रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर पुनपुन नदी की धारा के किनारे स्थित है जल्ला हनुमान मंदिर. कभी दो मड़ई में एक ओर विराजमान हनुमान जी तो दूसरी ओर सामने ही देवाधिदेव महादेव वाला यह मंदिर आज पक्के और भव्य इमारत में स्थित है. कभी यह इलाका पानी से लबालब रहता था इसीलिए इसका नाम जल्‍ला पड़ा था.

बेली रोड में स्थित पंचरूपी हनुमान मंदिर पटना का बेहद अनोखा हनुमान मंदिर है. यहां भगवान हनुमान की पांच मुखों वाली मूर्ति लगी हुई है. इसमें हनुमान, हयग्रीव, नरसिंह, गरुड़ और वराह के मुख दिखाई देते हैं. रामभक्त हनुमान ने सीता-राम को अपने हृदय में निवास करने के लिए अपनी छाती फाड़ दी थी, यह छवि इस मंदिर की प्रमुख मूर्ति है. बगल में बुंदिया और दही भी मिलता है.

बोरिंग रोड चौराहे पर भी एक हनुमान मंदिर है जो भले ही छोटा है लेकिन अत्यंत श्रद्धेय है. यह मंदिर भगवान हनुमान जी को समर्पित है और स्थानीय लोगों के बीच इसकी बड़ी धार्मिक मान्यता है. मंदिर का परिसर बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन यहां की घंटियों की आवाज, सुगंधित अगरबत्ती और पूजा का वातावरण मन को खुश कर देता है.

रुकनपुरा के महावीर कॉलोनी में स्थित मंशापूरन हनुमान मंदिर भी फेमस हनुमान मंदिर है. मंदिर की विशेषता यह है कि लोग जो भी संकल्प लेकर यहां माथा टेकते हैं, वह पूरा होने पर फिर से आकर पूजा करते हैं, इसलिए इसका नाम पड़ा मंशापूरण.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पटना के 5 फेमस हनुमान मंदिर, जहां नौकरी से लेकर शादी तक की बन जाती बात

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version