देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने कहा कि पितृपक्ष में तीन पीढियों तक के पूर्वजो का पितृ तर्पण करना चाहिए. इन तीन पीढियों में पुरुष मे मृत पिता, पितामह (दादा जी ) प्रपितामह (पर दादाजी ) शामिल होते है. ठीक उसी तरह स्त्री मे मृत माता, दादी और परदादी तक का पितृ तर्पण किया जाता है.