Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

पितृपक्ष में बार-बार सपने में दिख रहे पूर्वज, इस बात का है संकेत; ज्योतिषाचार्य से जानें क्या करें Dead parents appearing in dreams during Pitru Paksha indicate this.


देवघर. पितृपक्ष का अर्थ है वह पखवाड़ा जब हम शांत मन से अपने पितरों की आराधना और पूजा कर सकते हैं. पितृपक्ष की शुरुआत हो चुकी है. माना जाता है कि इन दिनों में हमारे पूर्वज धरती पर वास करते हैं, और जब हम उनकी मोक्ष के लिए श्राद्ध, तर्पण, और दान आदि करते हैं, तो वे प्रसन्न होकर हमें शुभ आशीर्वाद देते हैं और फिर विष्णु धाम चले जाते हैं. पितृपक्ष के दौरान कई बार मृत माता-पिता या पूर्वज सपने में आते हैं, जो महत्वपूर्ण संकेत देते हैं. देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानिए इसके बारे में विस्तार से…

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि 17 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो चुका है और 2 अक्टूबर तक चलेगा. यदि इस दौरान किसी के सपने में मृत माता-पिता या पूर्वज उदास दिखें, तो यह संकेत है कि वे आपसे नाराज हैं. पितृपक्ष के समय पितृ धरती पर वास करते हैं और सपने के माध्यम से अपने परिवार से मिलने आते हैं. यदि वे उदास दिखाई दें, तो यह शुभ संकेत नहीं माना जाता है.

सपने में पितृ आने पर क्या करें
ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल के अनुसार, यदि पितृपक्ष के दिनों में मृत माता-पिता या पूर्वज सपने में आते हैं, तो इसका मतलब है कि वे धरती पर वास कर रहे हैं और उनका तर्पण व श्राद्ध आवश्यक है. इन दिनों तर्पण करने के साथ-साथ अतिथि सत्कार करना, कौवे, गाय और कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए. ऐसा करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है और पितृ प्रसन्न होकर स्वर्गवासी होते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...

गुरुवार को विष्णु भजन से करें अपने मन को शांत, घर में बनी रहेगी पॉजिटिविटी और पूरा दिन बितेगा मस्त

https://www.youtube.com/watch?v=iYJ9ytwb27cधर्म गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का भजन गाना...

Topics

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img