यहां पितृ पक्ष में भूलकर भी न करने योग्य कार्यों की सूची दी जा रही है:
1. मांसाहार और मद्यपान से परहेज करें
2. बाल कटवाना या शेविंग न करें
इस अवधि में बाल कटवाना, शेविंग या ब्यूटी ट्रीटमेंट जैसे कार्य वर्जित माने जाते हैं. यह समय संयम और श्रद्धा का होता है, न कि सौंदर्य प्रदर्शन का.
3. नए वस्त्र या आभूषण न खरीदें
4. विवाह, गृह प्रवेश या कोई मांगलिक कार्य न करें
श्राद्ध पक्ष में कोई भी शुभ कार्य जैसे शादी, सगाई, गृह प्रवेश, नामकरण आदि नहीं किए जाते. यह समय पितरों को समर्पित होता है, न कि उत्सव मनाने का.
5. झूठ बोलना और अपशब्द कहना
6. श्राद्ध कर्म में लापरवाही न करें
अगर आप श्राद्ध कर रहे हैं, तो उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. भोजन शुद्ध और सात्विक होना चाहिए, और विधि-विधान का पालन करना आवश्यक है.
7. राई, लहसुन, प्याज जैसे तामसिक पदार्थों से परहेज करें
पितृ पक्ष आत्मा की शांति और पूर्वजों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का समय है. इन दिनों में संयम, श्रद्धा और सात्विकता का पालन करना आवश्यक है. इन नियमों का पालन करके आप पितरों की कृपा प्राप्त कर सकते हैं, और अपने जीवन में सुख-शांति बनाए रख सकते हैं.