Home Dharma पुरानी या खंडित हो गई है घर में रखी लड्डू गोपाल की...

पुरानी या खंडित हो गई है घर में रखी लड्डू गोपाल की मूर्ति? तो क्या करें इस प्रतिमा का? आइए जानते हैं पंडित जी से

0


Old or Broken Statue Of Laddu Gopal : भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप यानी कि लड्डू गोपाल की पूजा लगभग घरों में की जाती है और इन्हें घर में किसी नन्हें बालक की तरह रखा जाता है. उन्हें खाने पीने की चीजें खुद खाने से पहले अर्पित की जाती हैं. उन्हें स्नान कराना, कपड़े पहनाना और भोग लगाने से लेकर सुलाने तक का ख्याल रखा जाता है. लेकिन जब यह मूर्ति अधिक पुरानी हो जाती है या खंडित हो जाती है तो क्या करना चाहिए?

कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि मूर्ति पुरानी होने पर दूसरी मूर्ति स्थापित करना चाहिए लेकिन क्या जिस मूर्ति की आपने सालों से पूजा की और अपने घर का सदस्य माना उसे घर से बाहर करना ठीक है? ऐसे सवालों के जवाब आपको देंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा आइए जानते हैं लड्डू गोपाल की प्रतिमा से जुड़ी जानकारी.

मूर्ति पुरानी हो तो क्या करें?
हिन्दू परंपराओं के अनुसार, जब लड्डू गोपाल या किसी भी देवी या देवता की प्रतिमा पुरानी हो जाती है तो उसे सामान्य वस्तु की भांति हटाना नहीं चाहिए क्योंकि, ऐसा करने से उनका अपमान हो सकता है. इसकी जगह आप पुरानी मूर्ति को किसी पवित्र नदी या किसी साफ झील में विसर्जित कर सकते हैं. इससे पहले लड्डू गोपाल की पूजा करें उन्हें भोग लगाएं और उनसे क्षमा मांगें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपको कोई दोष नहीं लगता है.

मूर्ति खंडित हो तो क्या करें?
यदि आपके घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति किसी कारणवश खंडित हो गई है तो ऐसी स्थिति में आपको उसे बदल लेना चाहिए क्योंकि, वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी देवी या देवता की खंडित मूर्ति को घर में रखना शुभ नहीं माना जाता. ऐसे में आप खंडित मूर्ति को किसी साफ या पवित्र स्थान पर रख सकते हैं. आप चाहें तो ऐसी मूर्ति को किसी पवित्र या पूजनीय वृक्ष के नीचे भी रख सकते हैं और उसकी जगह नई मूर्ति घर में स्थापित कर सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 18:55 IST

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version