Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
छपरा के डोमाई गढ़ गांव में 200 साल पुराना एक स्थान है, जहां बिहार और उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु आते हैं. गंगा के कटाव के बावजूद यह स्थान सुरक्षित है. कहा जाता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं, उ…और पढ़ें
गंगा कटाव से विलीन हो गया गांव, लेकिन डोमावीर बाबा का स्थान है सुरक्षित
हाइलाइट्स
- डोमावीर बाबा का स्थान 200 साल पुराना है.
- गंगा के कटाव के बावजूद स्थान सुरक्षित है.
- बिहार और यूपी से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.
छपरा:- छपरा में कई धार्मिक स्थल हैं, जिनका इतिहास काफी पुराना है. श्रद्धालुओं का उस धार्मिक स्थल से गहरा संबंध जुड़ा हुआ है. जिसकी वजह से जिले ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्य से भी लोग ऐसे धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. आज हम बात कर रहे हैं जिले कि मांझी प्रखंड अंतर्गत डोमाई गढ़ गांव की, जहां डोमावीर बाबा का स्थान 200 वर्ष से भी अधिक पुराना है. इस स्थान पर बिहार और उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. कहा जाता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. यही नहीं, यहां पर जीता जागता एक प्रमाण भी आपको वीडियो में नजर आएगा.
200 साल से भी पुराना स्थान
दरअसल यहां गंगा काफी तेज बहती है और डोमावीर बाबा स्थान के दोनों तरफ कटाव करके अंदर तक गंगा मईया बह गई हैं. लेकिन डोमावीर बाबा का स्थान पूरी तरह से सुरक्षित है, जिसको देखकर लोग चौंक जाते हैं. Bharat.one से आशुतोष कुमार ने बताया कि डोमावीर बाबा का स्थान 200 वर्ष से भी अधिक पुराना है. मेरे पूर्वजों ने भी बाबा को माना है और आज की पीढ़ी भी बाबा को मानती है. जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है.
डोमावीर बाबा के आसपास की जगह सुरक्षित
आशुतोष कुमार ने Bharat.one को आगे बताया कि डोमावीर बाबा का स्थान जिस जगह पर है, उनके आसपास में डोमाई गढ़ गांव हुआ करता था. लेकिन गंगा के काटाव से पूरी तरह गांव विलिन हो गया. लेकिन जिस जगह पर डोमावीर बाबा का स्थान है. वहां पर कुछ नहीं हुआ है. जबकि चारों तरफ गंगा की लहर से कटाव हो चुका है, जो जीता जागता प्रमाण है. यहां बिहार के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा से दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि डोमावीर बाबा और उनकी पत्नी जिंदा समाधि लिए थे. बाबा गांव की सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहते हैं.
Chapra,Saran,Bihar
January 29, 2025, 11:33 IST
छपरा वाले डोमावीर बाबा की चमत्कारी कहानी, नजारा देख चौंक जाते हैं लोग
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.