Home Dharma पैसों की तंगी से हैं परेशान? नवरात्रि में आजमाएं ये 9 सरल...

पैसों की तंगी से हैं परेशान? नवरात्रि में आजमाएं ये 9 सरल उपाय, बदल जाएगा भाग्य! जानें विधि

0


खरगोन. चैत्र नवरात्रि देवी दुर्गा की आराधना के लिए बेहद खास मानी जाती है. यह नौ दिन न केवल आध्यात्मिक उन्नति बल्कि सुख, शांति, धन, बल और समृद्धि प्राप्त करने के लिए भी महत्वपूर्ण होते हैं. अगर आप भी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं, धन की कमी है, तो नवरात्रि के बचे दिनों में ज्योतिषाचार्य के बताए कुछ सरल उपाय अपनाकर धन-धान्य में वृद्धि कर सकते हैं.

खरगोन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. बसंत सोनी बताते हैं कि नवरात्रि के दौरान किए गए विशेष उपायों से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. इन नौ दिनों में देवी मां की कृपा पाने के लिए कुछ खास उपाय किए जाएं तो पैसों की तंगी दूर हो सकती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें
हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें. इससे जीवन की रुकावटें दूर होंगी और पैसों की कमी नहीं होगी.

सुबह-शाम दीपक जलाएं
सुबह-शाम घी या तेल का दीपक जलाएं और उसमें चार लौंग डालें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में धन का प्रवाह बढ़ता है.

सूखे मेवे का भोग लगाएं
पांच तरह के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें. फिर इसे प्रसाद के रूप में खाकर देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त करें.

मंदिर में लाल ध्वजा चढ़ाएं
नवरात्रि के किसी भी दिन देवी मां के मंदिर में लाल रंग का झंडा अर्पित करें. यह उपाय आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है और घर में बरकत लाता है.

चांदी या सोने की शुभ वस्तु खरीदें
नवरात्रि में कोई भी शुभ धातु (सोना या चांदी) से बनी वस्तु खरीदकर मां दुर्गा के चरणों में रखें और पूजा करें. फिर इसे गुलाबी कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें. इससे धन में वृद्धि होती है.

इलायची और मिश्री का भोग
मां दुर्गा को सात इलायची और मिश्री अर्पित करें. इससे व्यापार और करियर में तरक्की मिलेगी.

मखाने और सिक्के अर्पित करें
देवी को मखाने और सिक्के चढ़ाएं. फिर इन्हें गरीबों में बांट दें. इससे धन में वृद्धि होगी.

कन्याओं को उपहार दें
छोटी कन्याओं को लाल रंग का गिफ्ट और पर्स में दक्षिणा देकर सम्मानित करें. यह देवी मां को प्रसन्न करता है.

सोना या चांदी की शुभ वस्तु खरीदें
स्वास्तिक, ॐ, श्री यंत्र या चांदी-स्वर्ण का कोई प्रतीक खरीदकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें और नवरात्रि के बाद तिजोरी में रखें. इससे घर में बरकत बनी रहेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version