Last Updated:
Falgun Amavasya 2025 Daan : वैदिक पंचांग के अनुसार कल फाल्गुन अमावस्या है. फाल्गुन अमावस्या पर पिंडदान, तर्पण और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का विशेष महत्व होता है. अगर आप इस दिन पूजा के बाद राशि के अनुसार दान करें…और पढ़ें

अमावस्या
हाइलाइट्स
- फाल्गुन अमावस्या पर स्नान, दान और पूजा का विशेष महत्व है.
- राशि अनुसार दान करने से जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
- भगवान शिव की पूजा के बाद राशि अनुसार दान करें.
अयोध्या: सनातन धर्म में अमावस्या तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार अमावस्या तिथि पर गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान का विधान है. हिंदू धार्मिक मान्यता है कि अमावस्या तिथि पर गंगा स्नान करने से व्यक्ति द्वारा जाने-अनजाने में किए गए समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार फाल्गुन अमावस्या इस साल 27 फरवरी यानि कल है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन किए गए स्नान, दान और पूजा-अर्चना से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.अमावस्या के दिन महादेव की पूजा आराधना की जाती है. इस दिन पिंडदान, तर्पण और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का विशेष महत्व होता है. अमावस्या तिथि के दिन स्नान और पूजा करने के बाद अगर जातक राशि अनुसार दान करते हैं तो जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति भी मिलती है.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि अमावस्या तिथि दिन पिंडदान, तर्पण और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का विशेष महत्व होता है. अगर आप भी अपनी हर मनोकामना पूरी पाना चाहते हैं, तो फाल्गुन अमावस्या के दिन भगवान शिव की पूजा के बाद अपनी राशि के अनुसार इन चीजों का दान करें. भगवान शिव की कृपा से आपकी हर इच्छा पूरी होगी.
- मेष राशि : गेहूं, गुड़ का दान
- वृषभ राशि : चावल, चीनी और नमक का दान
- मिथुन राशि: साबुत मूंग और सब्जी का दान
- कर्क राशि : दूध-चूड़ा, दही और चीनी का दान
- सिंह राशि : गेहूं और मूंगफली का दान
- कन्या राशि : भोजन और जल का दान
- तुला राशि : सफेद रंग के वस्त्र का दान
- वृश्चिक राशि : शकरकंद और मोतीचूर के लड्डू का दान
- धनु राशि : बेसन के लड्डू का दान
- मकर राशि : सरसों तेल और काले तिल का दान
- कुंभ राशि : छाता और चमड़े के जूते का दान
- मीन राशि : केला, पपीता और चने के दाल का दान
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
February 26, 2025, 19:53 IST
फाल्गुन अमावस्या पर राशि के अनुसार करें दान… बन जाएंगे बिगड़े काम
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.