Home Dharma बक्सर में भगवान शालिग्राम की निकली अलौकिक बारात, माता तुलसी के साथ...

बक्सर में भगवान शालिग्राम की निकली अलौकिक बारात, माता तुलसी के साथ सम्पन्न हुआ विवाह

0


बक्सर: जिले में मारवाड़ी समाज के द्वारा तुलसी विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान श्री शालिग्राम की बारात निकाली गई और नगर भ्रमण करने के पश्चात बारात फिर अंबेडकर चौक के समीप श्याम उत्सव वाटिका में पहुंची, जहां भगवान श्री हरि विष्णु और माता तुलसी का विधि विधान पूर्वक विवाह संपन्न कराया गया.

दरअसल, पूरे रास्ते बारात पर पुष्प वर्षा होती रही और ढोल-नगाड़ें की थाप पर इस अलौकिक बारात में बाराती बने सभी श्रद्धालु झूमते-नाचते रहे. इस दौरान पारंपरिक शादियों में होने वाले द्वार पूजा, द्वार छेकाई और जयमाला की रस्म भी अदा की गई. साथ ही बारात में शामिल सभी लोगों के साथ-साथ सभी श्रद्धालु भक्तों के लिए प्रतिभोज की भी विशेष व्यवस्था की गई.

सभी मांगलिक कार्य शुरु
गोयल धर्मशाला के पुजारी पंडित अशोक कुमार शर्मा ने Bharat.one को बताया कि प्रबोधिनी एकादशी को देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है. इसी दिन से सभी मांगलिक कार्य शुरु हो जाते हैं. भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह इसी दिन होता है. उस दिन विवाह होने के बाद आज पुनः लोकाचार के साथ सभी वैवाहिक रस्में संपन्न की जा रही हैं.

सनातन परंपरा को कायम रखने का उद्देश्य
बारात में शामिल प्रेमा मानसिंहका ने बताया कि हर साल भगवान शालिग्राम माता तुलसी के विवाह का कार्यक्रम कराया जाता है, जिससे कि हमें धन-धान्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वहीं, उन्होंने बताया कि सनातनियों के द्वारा भगवान शालिग्राम और माता तुलसी की शादी का यह कार्यक्रम सनातन परंपरा को कायम रखने और अगली पीढ़ी को संदेश देने के लिए आयोजित किया गया था.

कई स्थानीय लोग रहे मौजूद
मौके पर मंजू मानसिंहका, मधु मानसिंहका, बदु मानसिंहका, मोना मानसिंहका, रंजना मानसिंहका, अलका मानसिंहका, श्वेता मानसिंहका, नेहा मानसिंहका, संगीता मानसिंहका, भरत मानसिंहका, नीरज, रूपक, परी, पीहू, सौम्या, नव्या, सुहाना, मुस्कान, देवांश, के साथ ही चंद्रकिशोर, रागिनी कुमारी, रुचि कुमारी, संदीप जायसवाल, पूजा जायसवाल, सुशील मानसिंहका, पंकज मानसिंहका, अनिल मानसिंहका आदि मौजूद रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version