Home Dharma बलिया की पावन धरती से जुड़ा है भगवान विश्वकर्मा का गहरा नाता,...

बलिया की पावन धरती से जुड़ा है भगवान विश्वकर्मा का गहरा नाता, जानिए पूरा पौराणिक इतिहास

0


Last Updated:

प्रख्यात इतिहासकार डॉ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने कहा कि, पौराणिक ग्रंथों में वर्णित कथा के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा महर्षि भृगु के पुत्र त्वष्टा के पुत्र थे. यही महर्षि भृगु बलिया नगर में स्थित भृगु आश्रम के प्र…और पढ़ें

आज हम उसे धरती की बात करने जा रहे हैं जो न केवल बागी हैं, बल्कि ऋषि-मुनियों की पावन तपोभूमि भी है. जी हां बलिया जैसी पावन धरती का एक विशेष संबंध देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा से जुड़ा हुआ है. हर वर्ष 17 सितंबर को जब देशभर में छोटे-बड़े कारखानों, वर्कशॉप, लोहारी और बढ़ई की दुकानों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. बलिया की धरती विशेष श्रद्धा और ऐतिहासिक गौरव से झूम उठती है. वैसे विश्वकर्मा भगवान को भृगु मुनि का पौत्र कहा जाता है. बलिया भी भृगु नगरी के नाम से देश दुनिया प्रख्यात है, क्योंकि यहीं पर भृगु मुनि को भी मोक्ष मिला था.
प्रख्यात इतिहासकार डॉ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने कहा कि, पौराणिक ग्रंथों (मत्स्य पुराण, पद्म पुराण और विष्णु पुराण) में वर्णित कथा के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा महर्षि भृगु के पुत्र त्वष्टा के पुत्र थे. यही महर्षि भृगु बलिया नगर में स्थित भृगु आश्रम के प्रमुख ऋषि थे. आज भी भृगु आश्रम में स्थित उनकी समाधि के ठीक बगल में भगवान विश्वकर्मा जी की आदमकद मूर्ति बैठे अवस्था में स्थापित है. विश्वकर्मा की दादी दिव्या देवी दैत्यराज हिरण्यकश्यप की पुत्री थीं, जिन्हें मृत्यु संजीवनी विद्या का ज्ञान था.

देवताओं से टकराई उनकी दादी
इतिहासकार के कहने के मुताबिक देवासुर संग्राम के समय जब दिव्या ने अपने पिता के मृत सैनिकों को जीवित कर दिया. देवताओं ने उन्हें मार डाला. इसके बाद महर्षि भृगु का पूरा परिवार ब्रह्मलोक से निकाल दिया गया. भृगु मुनि ने त्रिलोक परीक्षण के दौरान विष्णु को लात मारी थी. जिससे मुक्ति पाने के लिए उनको बलिया की पावन धरती मिली. जहां विश्वकर्मा भगवान भी आए.

विश्वकर्मा ने अप्सरा हेमा से प्रेम विवाह किया
इस कठिन समय में युवा इंजीनियर कहे जाने वाले विश्वकर्मा ने अप्सरा हेमा से प्रेम विवाह कर लिया. दोनों की एक पुत्री संज्ञा हुई. हालांकि, यह विवाह अधिक समय तक नहीं चला. इसके बाद सब कुछ छोड़कर विश्वकर्मा भगवान बलिया में अपने बाबा भृगु मुनि के पास आ गए. भगवान विश्वकर्मा ने बलिया आकर शिक्षा के साथ तपस्या भी किया. बगिया में भृगु के साथ विश्वकर्मा ने भी अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय बिताया है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

बलिया की पावन धरती से जुड़ा है भगवान विश्वकर्मा का गहरा नाता, जानिए मान्यता

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version